khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे 20 फरियादी; ग्राम प्रधान घैरका मनोज रतूड़ी ने तहसील बालगंगा के अन्तर्गत कास्तकारों के समय पर दाखिला न चढाये जाने की रखी शिकायत।

जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे 20 फरियादी‘‘

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 20 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये।

प्राप्त शिकायत में ग्राम जयकोट वार्ड नं.-4 निवासी रघुवीर ने नगर पंचायत गजा के सार्वजनिक शौचालय की देख रेख का पिछले नौ माह से भुगतान न दिये जाने की शिकायत की।

इस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम प्रधान घैरका वि.ख. घनसाली मनोज रतूड़ी की तहसील बालगंगा के अन्तर्गत कास्तकारों के समय पर दाखिला न चढाये जाने की शिकायत पर एसडीएम घनसाली को कार्यवाही करने को कहा गया।

तहसील घनसाली के ग्राम कस्तल, धारमण्डल निवासी देव लाल ने पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड द्वारा भिलेड़ी से सेंज नामे तोक तक गुल निर्माण कार्यों का भुगतान न करने की शिकायत की, जिस पर सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तहसील कंडीसौड़ ग्राम झकोगी निवासी चैतराम ने बताया कि उनका पेयजल कनेक्सन सुरकंडा पेयजल योजना से है, किसी अज्ञात द्वारा उनकी पेयजल लाईन को क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है।

इस पर एसडीएम धनोल्टी व जल संस्थान के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तहसील घनोल्टी, ग्राम नौघर निवासी सुचिता देवी द्वारा चम्बा मसूरी फल पट्टी के निचला नौघर में वर्ष 2010 में आंवटित भूमि के पट्टा पर हस्ताक्षर एवं अभिलेखों में दर्ज कराने की मांग की जिस पर जिला उद्यान अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके अलावा जनता दरबार में पुनर्वास, शिक्षा, श्रम विभाग तथा समाज कल्याण आदि विभागों से सम्बन्धित शिकयतों पर संबंधितों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निवारण करने व सम्बन्धित शिकायतकर्ता से वार्ता करने के निर्देश दिये।

जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की संयुक्त डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई जल निगम के.एन. सेमवाल व जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

लापरवाही:- ईसीएचएस नई टिहरी में विगत कई दिनों से ठप्प पड़ा है रेफ़रल कार्ड रीडर मशीन का सर्वर , बीमार पूर्व सैनिकों एवं परिजनों की हो रही फजीहत।

khabaruttrakhand

यहां स्थित श्री कृष्ण कुंज आश्रम में ब्रह्म महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर विराट संत सम्मेलन का किया गया आयोजन।

khabaruttrakhand

अधिवक्ताओ द्वारा जिला बार कार्यकारणी के कार्यो की गई सराहना।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights