khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

विधायक प्रतापनगर की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बहुद्देशीय शिविर। सीवीओ, सीईओ, ईई पेयजल निगम टिहरी एवं मत्स्य अधिकारी का शिविर में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब।

विधायक प्रतापनगर की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बहुद्देशीय शिविर।

**सीवीओ, सीईओ, ईई पेयजल निगम टिहरी एवं मत्स्य अधिकारी का शिविर में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब।

**शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित।**

**शिविर में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के तत्त्वाधान में 06 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित।**

**शिविर में दर्ज हुई 127 शिकायतें/अनुरोध पत्र,
अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पीएम आवास/अटल आवास, वन विभाग से संबंधित।**

**जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मंदार में नव निर्मित अतिरिक्त अतिथि कक्ष का उद्घाटन एवं मंदार इंटरलॉक्स टाइल्स निर्माण यूनिट का किया निरीक्षण।**

शनिवार को विधायक प्रतापनगर विक्रम नेगी की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाऊस प्रांगण सेमण्डीधार, विकास खण्ड जाखणीधार में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम टिहरी सत्येंद्र पाल पुंडीर एवं मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार यादव के शिविर में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्र में इस तरह के शिविर आयोजित करने से अधिक से अधिक क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाता है। लोगों को मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ते हैं, साथ ही लोगों के धन और समय की बचत भी होती है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी गावों में स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गावों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पलायन, रोजगार और स्वरोजगार पर चर्चा करने के साथ ही सुझाव मांगकर योजनाएं लाने की बात कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर का औचित्य तभी है जब सिविल में पंजीकृत शिकायतों का समय से निस्तारण हो सके। उन्होंने सभी पंजीकृत शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही शिकायतों गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के भीतर निस्तारण एवं अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि कोई भी फरियादी पुनः इन शिकायतों को लेकर मुख्यालय पर न आए, यह सुनिश्चित कर लें। अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण कर लोगों को सहयोग प्रदान करें।

ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी द्वारा सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समय समय पर
जिलाधिकारी को अवगत कराए जाने पर उनके द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर समाधान किया जाता है। जिला पंचायत सदस्य सुनीता भुजवाण द्वारा भी संबोधित किया गया

शिविर में ढुंग निवासी गोविंद लाल ने कस्तल रोड़ निर्माण में जमीन का मुआवजा देने, प्रधान ग्राम पंचायत बडोनगांव जमुना प्रसाद बडोनी ने पुजार गांव ढुंग मोटर मार्ग पर कास्तकारों के मुआवजा क्षति पूर्ति देने, आम रास्ते वा सिंचाई नहर बनवाने, चूरेण्डा निवासी मो सलीम ने ग्राम पंचायत सेम्या के अंतर्गत राजस्व ग्राम चूरेण्डा में सड़क निर्माण करवाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि बोराड़ी को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट/प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुजारगांव मोटर मार्ग पर रा. प्रा.वि. पुजारगांव सुरक्षा दीवार बनवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि बोराड़ी को एस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा गया।

वहीं ग्राम मंदार निवासी सोहन लाल, ग्राम ढुंग निवासी गोविंदा लाल एवं मकानी देवी, ग्राम कस्तल निवासी अलका देवी, ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अटल आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिए जाने का अनुरोध किया, इस पर बीडीओ जाखणीधार को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत बडोनगांव में जंगली जानवरों एवं बंदरों से निजात दिलाने, राशन कार्ड परिवर्तन, स्ट्रीट लगा लगवाने, बागवानी, ज्यूरी में शिक्षकों की नियुक्ति, गौरा कन्या योजना के तहत धनराशि दिए जाने, बकरी पालन, नया राशन बनवाने, मनरेगा के तहत भुगतान दिए जाने, पेयजल लाइन ठीक करने आदि शिकायतें/अनुरोध पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बहुद्देशीय शिविर में विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सेवायोजन विभाग द्वारा एक बेरोजगारों का पंजीकरण, राजस्व विभाग 06 आया प्रमाण पर, 02 नए आधार बनाए गए तथा 08 में संशोधन किया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 40 परिवार रजिस्टर की नकल, 03-03 जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा 30 किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि यंत्र वितरित तथा 20 किसानों के किसान सम्मान निधि हेतु नए आवेदन प्राप्त तथा 20 किसानों के प्रपत्रों पर संशोधन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित, 08 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 17 लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित, पशु विभाग द्वारा 08 पशुपालकों को दवा वितरण, उद्यान द्वारा 10 लोगों बीज तथा यंत्र वितरण, पूर्ति विभाग द्वारा 12 लोगों के राशन कार्ड दर्ज/हटाने की कार्यवाही की गई तथा 02 नए आवेदन प्राप्त किए गए। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 51 लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मंदार में राज्य वित्त आयोग एवं 15 वित्त आयोग से 4.96 लाख से निर्मित अतिरिक्त कक्ष/अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा खुशी स्वयं सहायता समूह मंदार द्वारा संचालित मंदार इंटरलॉक टाइल्स निर्माण यूनिट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने यूनिट टाइल्स सामग्री, उत्पादन, लागत, प्रॉफिट, मार्केट और कार्मिकों की जानकारी ली। तहसीलदार को रेत चुगान हेतु रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि यूनिट में 13 महिलाएं काम कर रही हैं तथा सालाना डेढ़ लाख तक का प्रॉफिट हो जाता है। उनके द्वारा यूनिट में पानी टैंक दिए जाने की मांग की गई।

इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, सीएमओ श्याम विजय, सीएओ विजय देवराड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, प्रधान सेमा रामप्यारी, मंदार संगीता रावत, मुसांक्री दौलत राम, कस्तल राकेश बागियाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

वीडियो:- बॉबी पंवार पहुँचे टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में ,जनता से जीत का मांगा आशीर्वाद।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-जिलाधिकारी ने सोमवार को पूर्णानन्द खेल मैदान मुनि की रेती पहुंचकर राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 की तैयारियों का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

khabaruttrakhand

बोर्ड परीक्षा के बेहत्तर परिणाम, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड डे मील आदि को गंभीरता से लेते हुए छात्र-छात्राओं की बेहत्तर शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दिया जाय- जिलाधिकारी ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights