khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालस्टोरी

वनाअग्नि को रोकने में अगर गांव की महिलाओं ने सहयोग दिया तो समूह समेत पूरे गांव को सम्मानित किया जायेगा। ममता चन्द्र।

वनाअग्नि को रोकने में अगर गांव की महिलाओं ने सहयोग दिया तो समूह समेत पूरे गांव को सम्मानित किया जायेगा। ममता चन्द्र।

रिपोर्ट।। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के वन पंचायत क्वैदल के निकटवर्ती ग्राम रैकुना व टाण्डी वन पंचायत में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती ममता चन्द्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती ममता चन्द्र के आगमन पर क्वैदल के समूहों की महिलाओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को वनाअग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं एवं जैव विविधता से होने वाली क्षति के संबंध में पूरी जानकारी दी गई ।
साथ ही वन अग्नि काल में सतर्क रहने एवं सहयोग करने की अपील की गई ।
और ग्राम वासियों को समझाया गया की ग्राम वासियों द्वारा वनाअग्नि रोकथाम मैं अच्छा सहयोग दिया गया ।तो।उनके पूरे ग्राम को सम्मानित किया जाएगा। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा डीटीआर के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर वन दरोगा चंद्रशेखर जोशी, सुनील कुमार द्वारा भी अपने विचार ग्राम वासियों के सम्मुख रखे गए। ग्राम वासियों ने भी अपनी बातें उप प्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष रखी गई।

ग्राम के पूर्व सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी द्वारा गांव में सूअर एवं बंदर,भालू आदि जानवरों से होने वाली खेती की फसल के नुकसान के बचाव हेतु अनुरोध किया गया।
इस गोष्ठी में गांव की श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती धनी देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती जानकी देवी एवं वन परिवार से अनिल कुमार वन रक्षक, तेजराम, बालम सिंह शाही, खीमचंद भट्ट, ललित मोहन सिंह, तरुण भटृ आदि कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarkashi: Yamunotri और Niti घाटी में हुई बर्फबारी, खूबसूरत नजारे मोह लेंगे आपका मन

khabaruttrakhand

मतगणना तिथि 04 जून 2024 को मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डोमाईजेशन प्रातः 05:00 बजे होगा प्रेक्षक की उपस्थिति में ।जाने अन्य नियम एवं दिशा निर्देश।

khabaruttrakhand

Uttarakhand : Ultra Luxury Cars के काफिले में चलेंगे Adani, Ambani समेत शीर्ष-50 उद्योगपति

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights