khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवर

गैस सिलेंडरों में हो रही लगातार घटतोली अनियमित आपूर्ति पर खाद्य एवं पूर्ती विभाग की बड़ी कार्यवाही, एक गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी सीज ; गोदाम पर 10000 का जुर्माना।

गैस सिलेंडरों में हो रही लगातार घटतोली अनियमित आपूर्ति पर खाद्य एवं पूर्ती विभाग की बड़ी कार्यवाही एक गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी सीज एक पर गोदाम पर 10000 जुर्माना।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र में लगातार गैस की घटतौलि एवं अनियमित आपूर्ति के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर उत्तरकाशी बाजार, ज्ञानसू, मनेरा आदि क्षेत्र में गैस वितरण करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया ।

वही इस निरीक्षण के दौरान तीन गैस वितरण करने वाले वाहनों को पकड़ा गया जिसमें विश्वनाथ गैस एजेंसी उत्तरकाशी उत्तरकाशी गैस सर्विस ज्ञानसु एवं एक अन्य लोडर जिसमें गैस सिलेंडर लगे थे, निरीक्षण के दौरान पकड़े गए।

विश्वनाथ गैस सर्विस उत्तरकाशी के वाहन के निरीक्षण पर उसमें लदे सिलेंडरों का तौल किया गया जिसमें पाया गया कि अधिकतर सिलेंडरों में 400 से 600 ग्राम कम गैस पाई गई. डिलीवरी मैन के पास वर्दी नहीं थी।
वहीं डिलीवरी मैन द्वारा अभी तक एक भी उपभोक्ता को सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की गई थी लिहाजा डिलीवरी मैन और गैस एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया कि तत्काल वाहन को वापस गैस गोदाम ले जाया जाए एवं वाहन में लदे सभी सिलेंडरों एवं गैस गोदाम में रखें सभी सिलेंडरों का तौल करते हुए जितने भी मानक से कम वजन के सिलेंडर है उन्हें सभी को ऑयल कंपनी के बॉटलिंग प्लांट को वापस किया जाए।
किसी भी दशा में मानक से कम वजन के सिलेंडरों का उपभोक्ताओं में वितरण नहीं किया जाय. वाहन को बैरंग गैस गोदाम को वापस लौटाया गया।
वही उत्तरकाशी गैस सर्विस के वाहन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन चालक एवं डिलीवरी मैन के पास आईडी वर्दी एवं तौल काटा नहीं था।
इसपर वाहन को सीज करके बाट माप निरीक्षक के सुपुर्द किया गया एवं वाहन में लदे सभी सिलेंडरों की तौल करते हुए मानक से कम पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

व्यवस्था को सुधारो करने के दृष्टिगत पाई गई अवस्थाओं को देखते हुए संतोष कुमार भट्ट जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि IOC एजेंसी उत्तरकाशी गैस सर्विस एवं एचपी गैस एजेंसी विश्वनाथ गैस सर्विस को नोटिस जारी किए गए एवं उनका जवाब तलब किया गया.
साथ ही 10000का जुर्माना लगाया गया है
सन्तोष भट्ट जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी

Related posts

हरिद्वार में हर की पौड़ी से कांग्रेस की ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ की हुई शुरुआत ।

khabaruttrakhand

बड़ी खबर: एम्स मे डीन एकेडमिक के कार्यालय का घेराव और हड़ताल जारी, ये है मामला…

cradmin

उत्तरकाशी डीएम ने सफाई अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights