khabaruttrakhand
अल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंड

ब्रेकिंगः-कृषि विभाग ने किसानों को किया जागरूक।

रिपोर्ट:; गोविन्द रावत

कृषि विभाग ने किसानों को किया जागरूक

Advertisement

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत झडगांव में सहायक कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में प्रशिक्षण गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें किसानों को कृषि के बारे में जागरूक किया गया।
जिसमें खरीफ फसलों में मडुवा, घान, गोहत, भट्ट, आदि फलों की उपलब्धता अनुदान , कृषि पंजीकरण, कृषि विकास योजना, फ़सल बीमा, किसान सम्मान निधि , कृषि विकास योजना , किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे जानकारी दी गई।
साथ किसानों को कई प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। किसानों को फसलों में लगने वाले बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी। और इन योजनाओं का लाभ लेने को कहा। किसानों खेती करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान महेश भारद्वाज, शाखा प्रबन्धक अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक मौलेखाल हरीश चन्द्र तिवारी, समिति सचिव मरचूला प्रकाश बचखेती, एसबीआई जनरल बीमा प्रतिनिधि रमेश चन्द्र, अम्बा दत्त, सुरेशानन्द, हीरा सिंह, सुभाष बिष्ट, शीशुपाल सिंह, गुसाई सिंह, बुमणी देवी, शंन्ति देवी, झापरी देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-विकासखंड थौलधार में लगातार मूसलाधार बारिश से आवासीय भवनों, संपर्क मार्गों, सिंचाई गूलों,पुलिया, सहित आंगन चौक व खेतों को भारी नुकसान।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सृष्टि में सनातन धर्म सबसे पुराना है राधेश्याम जी महाराज

khabaruttrakhand

घनसाली ब्रेकिंग:-उप जिलाधिकारी घनसाली द्वारा इस सीमांत गाँव मे सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights