khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

स्वास्थ्य सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात।

उत्तरकाशी स्वास्थ्य सुविधा को मद्देनजर रखते हुए गंगोत्री विधानसभा को एक और सौगात।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान के प्रयासों से भटवाड़ी में चारधाम यात्रा मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टवाडी को 50 शैय्यायुक्त (बेड) उपजिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किए जाने की स्वीकृति मिली।

लम्बे समय से भट्टवाडी क्षेत्र में यात्रा मार्ग के निकट स्वास्थ्य सेवाओं का उच्चीकरण होने की मांग की जा रही थी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ यात्रा के समय में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल स्थिति में आम लोगों तथा यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिल सके।

इन्हीं सब प्रयासों के बीच गंगोत्री विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र प्रेषित करते हुए यात्रा मार्ग में समृद्ध स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की थी जिसे अब पूर्ण कर लिया गया है।
अब इसके लिए गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि, मैं गाजणा क्षेत्र के धौन्तरी स्थित अस्पताल के उच्चीकरण हेतु प्रयासरत हूं जिसे जल्द ही पुरा कर लिया जायेगा, जिसपर कार्यवाही अभी गतिमान है।

गंगोत्री विधानसभा में जहां सड़कों का सुधारीकरण तेज गति से किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के प्रयास लगातार हो रहे हैं, गंगोत्री विधानसभा में अभी तक 38, नई सड़कों पर कार्य गतिमान है वहीं 22 खस्ताहाल सड़कों पर डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जहा जिला अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें लग चुकी है वहीं 23 करोड़ के उपकरण एवं नये भवन निर्माण किये जा रहे, पर्यटन के क्षेत्र में ट्रेक रुट का सुधारीकरण होना तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य तथा कम्प्यूटर लैब सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
बस अड्डा निर्माण हो या जनपद में तीन तीन हैलीपेड बनाना हो, प्रत्येक गांव को उनकी मूलभूत सुविधा अनुसार एवं भावनाओं के अनुरूप 5,5 लाख रुपए की स्वीकृत हो या गंगोत्री धाम का मास्टर प्लान सहित अन्य जनहित कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Related posts

ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज पर्व ,भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार किये भेंट।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित पांच दिवसीय रंवाई शरदोत्सव एवं विकास मेले का शनिवार को आगाज

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस जनों ने यहाँ पर भाजपा का किया पुतला दहन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights