चम्बा(टिहरी गढ़वाल):-
NH 707 A जड़ीपानी, कानाताल से पहले सड़क हादसा ।
Advertisement
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में (जड़ीपानी) दुर्घटना में कार व मैक्स की टक्कर हुई थी, जिसमें कार टक्कर होने के बाद खाई में गिर गयी थी ऐसी सूचना मिली थी।
Advertisement
वही यह भी बताया जा रहा है कि कार में कुल चार व्यक्ति गाजियाबाद के तथा मैक्स में कुल दो व्यक्ति स्थानीय सवार थे।
वही इस दुःखद सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी थी तथा पांच अन्य घायल हुए हैं, वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया गया जहाँ से 3 घायलों को हायर सेंटर ऐम्स रेफेर किया गया है।
वही इस घटना में मृतक व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला बताया गया है।
Advertisement
Advertisement