khabaruttrakhand
Crime storyDelhi NCRअपराधउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

20 पेटी चंडीगढ़ मार्का व 5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को टिहरी ने किया गिरफ्तार ।

20 पेटी चंडीगढ़ मार्का व 5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को टिहरी ने किया गिरफ्तार ।

आगामी स्थानीय नगर_निकाय_सामान्य_निर्वाचन_2024- 25 के दृष्टिगत जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही प्रचलित है,बैरियर लगाकर थानावार की जा रही है चैकिंग।
इसी क्रम में-श्री_आयुष_अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, के पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग एवं SOG की संयुक्त टीम ने दिनांक 15.01.2025 को अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समय डेढ़ बजे रात्रि को तीन धारा क्षेत्र में डंपिंग जोन के पास एक संदिग्ध कार *स्कॉर्पियो* नंबर यूके 08 AR 6408 व्हाइट कलर को रोककर चेक किया गया गया।

🔷 चेकिंग के दौरान कार की पिछली सीट व बूट स्पेस में शराब की पेटीयां भरी होना पाया गया।

कार चालक रवि मोहन पुत्र गणेशराम निवासी गड़वीर पुर ,थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष के कब्जे से अवैध *20 पेटी (10 पेटी माल्टा व 10 पेटी काउंटर चंडीगढ़ मार्का) बरामद* की गई।
🔷 अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
🔷पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त शराब वह आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु सहारनपुर से पहाड़ों की ओर को ले जा रहा था।
विवरण अभियुक्त-
रवि मोहन पुत्र श्री गणेशी राम निवासी गढ़विरपुर ,थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार आयु 40वर्ष।

🔺 बरामदा माल का विवरण-
1️⃣ 20 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब ।
2️⃣ स्कॉर्पियो कार यूके 08 AR 6408 व्हाइट कलर।

🔺 बरामदा माल की कीमत-
1,20,000/-रु

🔺 पुलिस टीम-
1.ASI महेंद्र राणा चौकी बचेली खाल,
2.हे0कां0 गिरीश राणा चौकी बचेली खाल
SOG टीम
3. प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक ,SOG
4 SI ओमकांत भूषण SOG
5 ASI सुन्दर लाल SOG
6. HC विकास सैनी SOG
7 CT नजाकत अली SOG ।

घनसाली पुलिस ने भी रात्रि चेकिंग के दौरान 05 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त धर्मलाल पुत्र चंद्रु लाल निवासी घनसाली को गिरफ्तार किया।

Related posts

Uttarakhand: 186 Atal उत्कृष्ट विद्यालयों की बोर्ड मान्यता बदलने का फैसला स्थगित, शिक्षक नियुक्ति के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पुलिस ने इन क्षेत्रान्तर्गत लगभग 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट।

khabaruttrakhand

Uttarkashi Tunnel: कंपनी वहन करेगी Silkyara सुरंग बचाव अभियान का खर्च, NHIDCL तैयार कर रहा ब्यौरा

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights