स्थान ।नैनीताल।
संविधान दिवस पर नैनीताल पुलिस ने लिया राष्ट्र सेवा एवं संवैधानिक निष्ठा का संकल्प
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत पूरे जनपद नैनीताल में संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में शपथ समारोह आयोजित किए गए।
पुलिस कार्यालय हल्द्वानी में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा हल्द्वानी में पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों एवं संविधान में निहित आदर्शों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने संविधान में निहित मूल्यों — न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का स्मरण कराते हुए सभी को *संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी एवं राष्ट्रहित में निष्पक्ष सेवा* का संकल्प दिलाया।
इसके अतिरिक्त जनपद के थाना, चौकी में प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने- अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया तथा संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।

