khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित।

‘नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित।‘‘

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षांे को राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 के क्रम में जनपद में नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024-25 हेतु जनपद के समस्त नागर स्थानीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालय/शैक्षणिक संस्थानों/ अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों हेतु मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 (दिन बृहस्पतिवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के निर्देश निर्गत हैं।

उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगें।

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2025 को ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम।‘‘

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियांे को 25 जनवरी, 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही कार्यकम से संबंधित हाई रिजॉल्यूशन के फोटोग्राफ्रा और वीडियो मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के साथ साझा करने के साथ-साथ #NVD2025 का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने को कहा।

जनपद में बूथ स्तर, तहसील स्तर एवं जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम के अलावा विस्तृत संचार योजना, जिला स्तरीय ऑईकन के साथ सहभागिता, बीएलओे द्वारा गांव स्तर पर कार्यक्रम, जनपद स्तर पर कार्यक्रम, एनवीडी शपथ एवं अन्य प्रमुख गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।

Related posts

संकट में था मासूम का जीवन, एम्स ने लौटाई सांसें – 7 साल के मासूम के साथ कई दिनों से बनी थी परेशानी, खेल-खेल में हुई घटना

khabaruttrakhand

स्टेट एलाइड एंड हेल्थकेयर काउंसिल का होगा गठनः डॉ. धन सिंह रावत

khabaruttrakhand

Satyapal Malik CBI Raid: पूर्व जम्मू-कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर पर CBI का छापामारी, 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights