khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

आरोप:- मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट भूमि मामला, विरोध में टिहरी कांग्रेस ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन* *मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि घोटाले की हो अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से जांच राकेश राणा।

*मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट भूमि मामले के विरोध में टिहरी कांग्रेस ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन*

*मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि घोटाले की हो अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से जांच राकेश राणा*

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह में हुआ तीस हजार करोड़ का घोटाला।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी में जार्ज एवरेस्ट भूमि आवंटन उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है।

30 हजार करोड़ की भूमि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने मिलीभगत कर मात्र एक करोड़ सालाना में आचार्य बालकृष्ण की शेयर होल्डर कंपनी को 21 जुलाई 2023 को दे दी थी।

इस घोटाले को कांग्रेस के केदारनाथ जी से पूर्व विधायक श्री मनोज रावत जी ने प्रेस वार्ता करके उठाया था, फिर नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी ने विधान सभा में उठाया था, अब एक अखबार ने प्रमुखता से छापा है।

इस भूमि के डेवलपमेंट के लिए सरकार ने 23.5 करोड़ रुपए एशियन डेवलपमेंट बैंक(ADB) से लोन लिया गया था ।
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई , नाही कोई प्रतिस्पर्धा हुई ,चुकीं जिन तीन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया वे तीनों बाबाराम देव के अन्यय सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की शेयर होल्डर्स की थी ,
1:Rajas Aero Sports and Adventure pvt Ltd
2:Bharuwa Agri Science pvt Ltd
3:Prakrti organics India Ltd
इन तीनों कंपनियों में आचार्य बालकृष्ण की शेयर होल्डिंग थी, पहली कंपनी में शुरुआत में 25.01% का शेयर था, इस कंपनी को टेंडर मिलने के बाद बालकृष्ण की शेयर 69.43% बढ़ गई, दूसरी कंपनी में 98.11%, तीसरी कंपनी में 99.96%
इस तरह से एक ही व्यक्ति से जुड़ी तीनों कंपनियों में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती थी, यह एक प्रकार की सेटिंग थी
जार्ज एवरेस्ट भूमि/संपत्ति 142 एकड़ भूमि यानी (एक एकड़=20नाली,142× 20=2840 नाली भूमि) इसका सर्किल रेट 2757 करोड़ था, यानी लगभग 30, 000करोड़ का घोटाला है।और भूमि को संवारने के लिए 23 करोड़ रुपये भी लोन ले कर लगा दिये !
आज प्रदेशभर मे सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

पुतला दहन करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत , शगुफ्ता प्रवीन ,अनिता रावत ,प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश सचिव सैयद अली वरिष्ठ नेता मुरारी लाल खंडवाल ,एडवोकेट जयवीर सिंह रावत कुलदीप सिंह पवार आनंद सिंह बेलवाल ,सोहन सिंह रावत , नवीन सेमवाल, शोबन सिंह कुमाई, विमल सेमवाल,आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ के अवसर पर दिव्यांग जनों को समावेशी, समान अधिकार और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यहाँ ऋषिकेश में आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Breaking:-उपजिलाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र के गेस्ट हाउस, झील एवं झील परिसर के संचालन का किया गया निरीक्षण,यहाँ खर्च हुआ करोड़ो में पर्यटकों का पता नही।

khabaruttrakhand

Republic Day 2024: Baba Ramdev ने Nitish को दी नसीहत, बोले- ऐसे रहेगा राजनीतिक भविष्य सुरक्षित

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights