khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए मेगा अभियान में अपनाई जायेगी जनपद टिहरी की रणनीति।

गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए मेगा अभियान में अपनाई जायेगी जनपद टिहरी की रणनीति।‘‘

‘‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की अभिनव पहल लाने लगी रंग।‘‘

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. एवं एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत की गई।

बैठक में एनीमिया मुक्त कार्यक्रम तथा पी.सी.पी.एन.डी.टी. के अन्तर्गत दो प्राइवेट अस्पताल स्मृति नर्सिंग होम घनसाली तथा मसीहा के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के नवीनीकरण, दो साल से ज्यादा पुराने एफ-फॉर्म को निस्तारित करने, लिंगानुपात आदि पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपै्रल से दिसम्बर 2024 तक विभिन्न अस्तपतालों में हुए अल्ट्रासाउण्ड की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड को लेकर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करें तथा सीसीटीवी फुटेज चैक कर डाटा का मिलान कर प्रतिदिन का औसत निकालें।

एएनसी टेस्ट के दौरान गर्भवती महिलाओं विशेषकर ऐसी गर्भवती महिलाओं जिनकी पहले से दो-तीन बेटियां हैं, पर निगरानी रखने एवं कांउसिलिंग कर फाईल मेंटेन करने को कहा गया।

इसके साथ ही दो साल से ज्यादा पुराने एफ-फॉर्म को नियमानुसार निस्तारित करने एवं एसडीएच नरेन्द्रनगर और जिला अस्पताल बौराड़ी में लगतार तीन-तीन दिन सेवा देने वाले रेडियोलॉस्टि को सम्मानित करने को कहा।

एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए समस्त जनपदों में जल्द ही मेगा अभियान चलाया जाना है।

एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर उच्च स्तर पर हुई बैठक में जनपद टिहरी की रणनीति के तहत कार्य किये जाने की बात कही गई।

एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी प्रदेश में टेस्टिंग में पहले स्थान पर है।

जनपद में हल्का एनीमिया के कई पीड़ित एनीमिया से मुक्त चुके हैं तथा कई गंभीर से मध्यम में तथा मध्यम से हल्के मे आ चुके है।

वहीँ उन्होंने बताया कि मेगा अभियान के दौरान जनपद स्तर पर सभी स्क्रीनिंग साइड्स का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना, जिला और ब्लॉक स्तर की टीम द्वारा मेगा अभियान की निगरानी, एनीमिया और गंभीर एनीमिया के मामलों को समय पर उपचार के लिए रेफर करना, मेगा अभियान के उसी दिन राज्य स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना है।

बैठक में एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, एसीएमओ दीपा रूबाली, डीपीओ संजय गौरव, पीओ एमसीएच राजीव सिंह नेगी, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी तनुजा रावत सहित समिति के सदस्य एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, जे.पी. बडोनी राड्स संस्था, सुशील कुमार बहुगुणा लोक कल्याण समिति रानीचौरी आदि अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related posts

जल संवर्धन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए स्प्रिंग व स्रोतो के रिचार्जिंग व नदियों के जल स्तर को बढ़ाने की ऐसी हो रही तैयारी।

khabaruttrakhand

Haldwani: पुलिस थाने में एक मजिस्ट्रेट और 11 पुलिसकर्मियों को जलाने की तैयारियाँ; SSP ने कहा – मैडम, हर सिपाही मेरी संपत्ति

cradmin

Uttarakhand: BJP 2024 का संकल्प पत्र बनाने को सभी वर्गों से लेगी सुझाव, जानें क्या बोले- प्रदेश अध्यक्ष भट्ट

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights