जिला स्थापना दिवस की तैयारी
रिपोर्टर-सुभाष बडोनी
उत्तरकाशी
24 फरवरी 1960 टिहरी रियासत से अलग हुआ, इसे जिला स्थापना दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं।
उत्तरकाशी जिला स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर है, डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में देव डोलियों के सानिध्य में उत्तरकाशी जिला स्थापना दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय विकास मेले का हर साल की तरह इस बार भी 24 फरवरी से मनाया जाएगा।
जिस हेतु बाकायदा एक बैठक का आयोजन किया गया मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार ने बताया इस बार का मेला खास तौर पर मनाया जाएगा ।
वही बताया गया है कि इसमे स्थानीय झांकियां एवं स्थानीय लोक संस्कृति लोक भाषा एवं लोक कलाकारों को प्रमुखता दी जाएगी जिले के विभिन्न क्षेत्र से आने वाली संस्कृति को इस मेले में दर्शाया जाएगा यही कारण है कि हर साल मेले में भारी भीड़ उमड़ती है मेले का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा जिसके लिए सारी तैयारियां की गई है।
मेलों का सांस्कृतिक महत्व रहा है। जो लोगों को जोड़ने के साथ ही स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं से भी रूबरू होने का अवसर देते हैं। पारम्परिक मेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है।