khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते में इस हार की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं।

*पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते में इस हार की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं*। *राकेश राणा*

*संपूर्ण टिहरी जिले की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में विजय हुए प्रत्याशीयों को हार्दिक बधाई।

*जिलेभर के सभी मतदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद,मतदान में ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी/ कर्मचारीयो को भी धन्यवाद जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहित सभी रिटर्निंग अधिकारियों शाहिद निर्वाचन के कार्य में लगी सभी कार्मिकों को निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न करवाएं जाने के लिए आभार धन्यवाद*।

*भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने पूरे जिले में एक जुटता के साथ अनुशासित होकर चुनाव लड़ा है, पार्टी के उन सभी सहयोगी साथियों भाई बहनों का मै अंतर्मन से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने विकट परिस्थियों में पार्टी का साथ दिया।

*इस निकाय चुनाव में हमारे प्रत्याशियों का मनोबल हमेशा ऊंचा बना रहा और उन्होंने चुनाव प्रचार प्रसार में किसी भी प्रचार सामग्री का अभाव नहीं होने दिया*
*हमारे जिन जिन वार्डों के सदस्य प्रत्याशी जीते है उन्हें बहुत बहुत बधाई जो हारे है वे निराश न हो आपने अदम्य साहस से चुनाव लड़ा है, पार्टी आपको सैल्यूट करती है*।

*हम शीघ्र ही व्यापक स्तर पर माइक्रो समीक्षा करेंगे, जिस किसी नेता या कार्यकर्ता ने पार्टी विरोधी कार्य किया है उन्हें किसी भी कीमत पर माफ नहीं जायेगा और बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा*।

*पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के नाते मैं हार की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं* ।

*राकेश राणा*
*अध्यक्ष*
*जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल*

Related posts

Uttarakhand Police: पुलिसकर्मियों की ACR दर्ज करने में आएगी पारदर्शिता, DGP ने चार सदस्यीय समिति बनाई

cradmin

चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में हुआ आगाज।

khabaruttrakhand

दो राज्यों के मुख्यमंत्री बनने वाले इकलौते नेता थे नारायण दत्त तिवारी :- राकेश राणा*

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights