khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने जगह जगह फूंके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के पुतले।

प्रकाशनार्थ नई टिहरी

संसदीय कार्य मंत्री के असंसदीय व्यवहार से क्षुब्द होकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने जगह जगह फूंके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के पुतले।

*नई टिहरी में निकाली शवयात्रा*

इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले के ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटियों ने भाजपा सरकार और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा में पहाड़ वासियों को कहे गए अपशब्द (गाली) से आक्रोशित होकर उनका पुतला शवयात्रा/पुतला दहन किया गया।
नई टिहरी में कांग्रेस दफ्तर से प्रेसक्लब, पोस्टऑफिस, मोलधार ओपन मार्केट होते हुए प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा सरकार की शवयात्रा निकाली गई जिसे सांई चौक में चिता बनाकर जलाया गया।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि”संसदीय कार्य मंत्री की यह आदत हो गई है कि वह अभद्रता करे, उन्होंने विधानसभा सत्र में पहाड़ियों को गाली “साले पहाड़ी” कह कर हम सब पहाड़ी मूल के लोगों का अपमान किया है ।

उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसलिए आज टिहरी जिले भर में हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटिया, शहर कांग्रेस कमेटिया पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त कर रही है।

*उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि* कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में निवासरत हर उत्तराखंडी का सम्मान करती है, किंतु विधानसभा के अंदर सरकार अगर पहाड़ियों को गाली देगी तो हम चुप कैसे बैठ सकते है।
वहीं उन्होंने कहा कि हम अमर शहीद वीर गबर सिंह जी, अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,अमर शहीद इंद्रमणि बडोनी जी, अमर शहीद हंसा धनाई जी, अमर शहीद बेलमति चौहान की थाती के लोग है, इसलिए हमारी मांग है प्रेम चंद अग्रवाल को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाय, और श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी को भी स्पीकर पद से हटाया जाय।

*पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली और देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि* जब कभी प्रेम चंद अग्रवाल का टिहरी में दौरा होगा हम पुरजोर विरोध करेंगे उन्हें यहां घुसने नहीं देंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि* विधानसभा में पहाड़ के लोगों को गाली दी जा रही थी और पहाड़ के भाजपा के 25 विधायक खामोशी से यह गाली सुन रहे थे अब जनता को तय करना है कि आप अपने विधायक से सवाल पूछेंगे कि नहीं कि जब प्रेमचंद हम पहाड़ियों को गाली दे रहा था तब तुम्हारे मुख में दही क्यों जमी थी?

*महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत औरबुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में पहाड़ की माता बहनों के संघर्ष और बलिदान के कारण हमें यह राज्य मिला और भाजपा हमे ही गाली दे रही है, यदि हम पहाड़ियों का जमीर जिंदा है, तो भाजपा और इनके मंत्रियों विधायकों का विरोध करे।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ममता उनियाल अनीता साह प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल एडवोकेट सोहन सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष किशोर सिंह मंदरवाल उपाध्यक्ष गब्बर सिंह रावत मनीष पंत जुनैद खान, जमीर अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस में मौजूद थे।।

Related posts

Board Exams: हैलो डॉक्टर! जो भी याद करती हूं, भूल जाती हूं… मनोविज्ञानी ने दिए कई सवालों के जवाब, मोबाइल की लत से अभिभावक परेशान

cradmin

यहाँ मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्त उत्तराखण्ड़ के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने के निर्णय पर अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Uttarakhand के 1500 श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से Ayodhya पहुंचाएगी विश्व हिंदू परिषद, Ramlala के दर्शन के लिए सबसे पहले करेंगे

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights