khabaruttrakhand
BLOGGERआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने किया थाना घनसाली का वार्षिक निरीक्षण।

SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल ने किया थाना घनसाली का वार्षिक निरीक्षण।

🔶 दिनांक 26.03.2025 को श्री आयुष अग्रवाल, SSP जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा थाना घनसाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

🔶 सर्वप्रथम SSP टेहरी को थाने पर गार्ड द्वारा सलामी दी गई। गार्ड को उत्साहवर्धन हेतु द्वारा *पारितोषिक प्रदान* किया गया।

🔶 SSP द्वारा *थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, माल खाना, हवालात, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, CCTNS कक्ष, थाना परिसर में लगे CCTV कैमरों का निरीक्षण* किया गया

🔶 तत्पश्चात *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अस्लाह एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया,* तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गई तथा अधि/कर्मचारियों गणों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया।

🔶 *SSP द्वारा थाना के अभिलेखों का अवलोकन किया गया* तथा माल मुक़दमाती, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र *निस्तारण कराने की हिदायत की गई।*

🔶 वहीं इस दौरान सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट से मिलान किया गया एवं रखरखाव को चेक कर अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

🔶 इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं पूछी गई व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

🔶 SSP द्वारा थाने में नियुक्त समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।

🔶 कॉन्स्टेबल संदीप अनुचर नरेंद्र नेगी को नगद रिवार्ड देकर उत्साह वर्धन किया गया।

🔶 आगामी, चारधाम यात्रा सीजन एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए गए।

🔶 *SSP द्वारा ग्राम प्रहरियों का सम्मेलन आयोजित किया गया,* व उनको जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया गया ।

🔶 निरीक्षण के दौरान निम्न ग्राम प्रहरियों को अच्छे काम के लिए शॉल उड़ाकर मोमेंटोज एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया ।
1 सोहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम पोखार पट्टी भिलंग घनसाली टिहरी गढ़वाल ।
2 मकान सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी कर्णगांव पट्टी कैमर थाना घनसाली।
3 बलबीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम रगडी पट्टि आरगढ़ घनसाली टिहरी गढ़वाल ।
4 मकान सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम होल्टा पट्टी नैलचामी थाना घनसाली।

🔶 *निरीक्षण के दौरान श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी थाना प्रभारी घनसाली श्री संजीव थपलियाल, उप0 निरी0 श्री एवं थाने पर मौजूद समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

#tehripolice #ssptehri #UttarakhandPolice #निरीक्षण

Related posts

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 52 शिकायतें/अनुरोध पत्र।

khabaruttrakhand

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी पहुँचे न्याय कारी गोल्ज्यू के मंदिर , देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली की गोल्ज्यू देवता से की कामना ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस विधिवत शुरू।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights