स्थान। नैनीताल।
डॉ धामी को दी सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई। हर किसी की आँखे हुई नम ।
रिपोर्ट । ललित जोशी।
सरोवर नगरी नैनीताल के राजकीय बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी का सेवाकाल समाप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के आँखे भी भर आईं।
विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने पीएमएस धामी द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में किए गए विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ दुग्ताल ने बताया डॉ धामी के कार्यकाल में अस्पताल में सिटी स्कैन, आईओटी, हाईटेक एम्बुलेंस अस्पताल को उपलब्ध कराई।
वहीं कोविड जैसे मुश्किल समय में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो।
इसके लिए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित किए गए।
बता दे कि अस्पताल डॉ केएस धामी ने अपने कार्यकाल में शहर की पूरी जनता को अपनी सेवा दी है ।
साथ ही कई लोगों का निशुल्क भी इलाज किया है।
उनके सेवानिवृत्त होने पर कई लोग दुखी है।
सेवानिवृत्त होने पर डॉ धामी को प्रतीक चिन्ह देकर उनकी कुशलता की कामना की।
इस दौरान डॉ. धामी की पत्नी सीमा धामी,कुमाऊँ मंडल स्वास्थ्य निदेशक तारा आर्य, समेत अस्पताल के कर्मचारी व कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।