khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने टिहरी जिले के नैनबाग में विकसित कृषि संकल्प अभियान का किया शुभारंभ।”

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने टिहरी जिले के नैनबाग में विकसित कृषि संकल्प अभियान का किया शुभारंभ।”

टिहरी क्षेत्रांगत नैनीबाग में 31 मई 2025 को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिन दिवसीय जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के भ्रमण के दौरान टिहरी जिले के नैनबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में कृषि मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत भी किया।

शुभारंभ से पूर्व मंत्री जोशी ने नैनबाग के संस्थापक स्व. सरदार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में बांज का पौधा रोपा। उन्होंने कृषि यंत्रों व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को एनआरएलएम के तहत ₹1.50 लाख के चेक वितरित किए।

अपने संबोधन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
वहीं उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान की शुरुआत उत्तराखंड में 29 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दौरान गुनियाल गांव से की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 29 मई से 12 जून तक देशभर में 2000 से अधिक वैज्ञानिक दल 700 जिलों में डेढ़ करोड़ किसानों से सीधे संवाद करेंगे। उत्तराखंड में हर जिले में प्रतिदिन 3 टीमें काम करेंगी, जो रोज़ाना लगभग 600 किसानों से संपर्क करेंगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं से निकलकर सीधे खेतों तक जाकर किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी देंगे। इससे फसल उत्पादन और उत्पादकता में बड़ा बदलाव आएगा।

कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र का भ्रमण करें, किसानों के साथ समन्वय बनाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर लाभ दिलाएं।

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार योजनाएं लागू कर रही है।

  इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, अपर कृषि निदेशक परमाराम, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, सीडीओ टिहरी करुणा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, मंडल महामंत्री सुनील सेमवाल, मुन्ना पंवार, राजेश सजवाण, समीर पंवार, जयप्रकाश सहित स्थानीय लोग एवं स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

Related posts

Roorkee Crime: साकिब हत्याकांड में Police ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, साथी की हत्या के पीछे डकैती और हत्या की साजिश का खुलासा

khabaruttrakhand

अधिकारी रोस्टरवाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति करें दर्ज ,कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए कूड़ा निस्तारण वाहनों का रोस्टर पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों को साझा करें।

khabaruttrakhand

Dehradun: किसानों के समर्थन में उतरे पूर्व CM Harish Rawat, Gandhi Park में मौन उपवास पर बैठे

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights