khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं;

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘

टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा सोमवार, 9 जून 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुनवाई की गई।

इस मौके पर विभिन्न विभागों की 30 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, विद्युत, बाल विकास आदि शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन और तहसील दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जनता दर्शन में बौराडी निवासी नरेन्द्र सिंह तोपवाल द्वारा शिकायत बताई कि उनका जल कर बिल उनके होते हुए भी उनके पुत्र के नाम से आ रहा है जबकि अन्य विस्थापितों की भांति उनका जल कर भी माप होना चाहिए था।

जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

ग्राम असेना के विस्थापित परिवारो द्वारा बताया गया कि पुनर्वास स्थल सेन्ट्रल होप टाउन देहरादून में बदली हुई भूखण्ड संख्या बताकर विस्थापित परिवार का निर्माण कार्य रुकवाया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने पूनर्वास के अधिकारियों को समन्वय कर कार्य करने के निर्देश पुनर्वास को दिये ।

रौलाकोट निवासी चन्द्र‌मोहन द्वारा पुनर्वास निति के तहत आंवटित भू खण्ड किसी अन्य को भी आंवटित होने की दशा में उनके भूखण्ड को परिवर्तन करने की मांग की, ग्राम बुडोगी के योगेन्द्र सिंह चौहन तथा ग्राम कण्डाखोली के भगवती प्रसाद द्वारा पूर्व खोखा धारक होने की दशा में खोखा आंवटित करने की मांग की गयी, जिस पर पुनर्वास के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। ग्राम क्यूलागी के धूरत सिंह सजवाण द्वारा ठांगधार – थौलधार मार्ग के निर्माण करवाने सम्बन्धी सभी औपचारिकता पूर्ण कर सड़क निर्माण की मांग की, ग्राम मोटणा पट्टी रैठा के निवासी द्वारा हाल बन्दोबस्ती एवं फसली वर्ष 1377 पर नाम सम्बन्धी समस्या को ठीक करने की मांग पर अपर जिलाधिकारी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल और जनता दरबार में दर्ज पिछली शिकायतो का निस्तारण करने हेतु सभी विभागाध्यक्ष को अगले 15 दिनों में कार्यवाही करने के आदेश दिए।

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों को लेकर बार बार किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटे, इसके साथ ही पोर्टल पर शिकायतों के अनुपालन दर्ज करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarakhand: Congress सत्ता में आई तो करेगी ये पांच काम, माहरा ने की पत्रकारवार्ता…मनीष खंडूडी पर भी बोले

cradmin

जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत इस मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द ग्रामीणों के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा की गई जांच टीम गठित।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी ने आगामी मानसून काल को देखते हुए जिले में तैनात राज्य व केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों को पूरी तैयारी रखने के दिये निर्देश। अतिवृष्टि और भूस्खलन की दशा में अवरूद्ध होने वाली सड़कों को तुरंत खोले जाने के लिए सभी प्रबंध अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights