khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को नई टिहरी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन और प्रेस वार्ता में मोदी सरकार की 11 साल की गिनाई उपलब्धियां ।

आजाद भारत का स्वर्णिम काल है यह 11 साल : रेखा आर्या*

*नई टिहरी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन और प्रेस वार्ता में गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां*

*नई टिहरी, 12 जून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को नई टिहरी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन और प्रेस वार्ता में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाई । उन्होंने कहा कि यह 11 साल आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम काल बन गए हैं।

नई टिहरी के होटल गैलेक्सी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने हमें उपभोक्ता से उत्पादक और निर्यातक बनाने की दिशा में अग्रसर किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम लगातार आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेश निर्मित हथियारों की सटीकता देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मोदी सरकार में देशभर की जनता को बैंकिंग से जोड़ने का काम किया, जिससे सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले पैसे में भ्रष्टाचार खत्म हुआ ।

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। इस उपलब्धि पर आईएमएफ और यूएनडीपी जैसी संस्थाओं ने भी भारत की सराहना की है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता को सेवा, समर्पण और सहभागिता का पर्यायवाची बना दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने जैसी उपलब्धियां हासिल की हैं वह एक सपने के समान है ।महिलाओं को विधायिका में एक तिहाई आरक्षण देने का दशकों से लंबित प्रस्ताव मोदी सरकार ने ही संसद में पारित कराया । चाहे धारा 370 हटाने की बात हो, चाहे वक्फ संशोधन बिल पारित करने की बात हो, चाहे सीएए कानून हो, मोदी सरकार ने दिखाया है कि निर्णय करने की सामर्थ्य और इच्छाशक्ति किसे कहते हैं ।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, विधायक किशोर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष उदय रावत, राजेंद्र जुयाल, चतर सिंह चौहान, रागनी भट्ट, सुंदरलाल उनियाल, चंद्रवीर नेगी, विजय कठैत सहित जनमानस मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-जिलाधिकरी ने की 30 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा, जारी किए निर्देश।

khabaruttrakhand

जनपद स्तर पर हो पीसीपीएनडीटी की निरंतर समीक्षा बैठक:डॉ धन सिंह रावत* *कहा, बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं मिलेगी गर्भ संबंधी दवाएं* *राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड की बैठक में अधिकारियों को दिये ठोस निर्देश।

khabaruttrakhand

Dehradun: गढ़ी और क्लेमेंटटाउन कैंट सिविल एरिया निगम में होगा शामिल, रक्षा मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights