khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की उपस्थिति में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर बैठक आहूत की गई।रेल अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश।

शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी की उपस्थिति में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के विकास को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने रेलवे प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर विजिट करने को कहा।

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों की समस्याओं का नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा प्रोजेक्ट के कार्यों में स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार मौका देने को कहा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने रेलवे अधिकारियों से विकास खंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत बागवान, लक्ष्मोली, नैथाणा, मलेथा, रानीहाट, देवली, मढ़ी में हाई मार्स लाइट लगवाने, ग्राम सभा देवली में सुरक्षा घेरबाड़ करने एवं कीर्तिनगर-धारी पैदल मार्ग का नवनिर्माण करने, रा.इ.कॉ. मलेथा, रा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.बा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर, रा.इ.कॉ. कीर्तिनगर, रा.इ.कॉ. बागवान, रा.इ.कॉ. लक्ष्मोली, रा.इ.कॉ. खोला, रा.इ.कॉ. महरगांव में सी.एस.आर. मद से डिजिटल बोर्ड लगाने, ग्राम तल्याकोट एवं ग्राम रानीहाट में स्टेडियम निर्माण, न्यूनीसैंण कीर्तिनगर में खेल मैदान निर्माण करने, नैथाणा-श्रीनगर मोटर पुल में सिंचाई पंप की तरफ वाई रोड़ का निर्माण आदि कार्य करवाने की अपेक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत, रेलवे अधिकारी पमीर अरोड़ा एवं भूपेंद्र, एआरटीओ सत्येंद्र राज, ईई लोनिवि कीर्तिनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से इस संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाईल ब्लड वैन की गई भेंट।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी ग़ढवाल में लगे एसटीपी में ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम की प्रगति एवं निरीक्षण।

khabaruttrakhand

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका परिषदों (नरेन्द्रनगर को छोड़कर) एवं नगर पंचायतों में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता की गई लागू।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights