khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

डीएम टिहरी ने सत्यों – सकलाना आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण।

“डीएम टिहरी ने सत्यों – सकलाना आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण।”

“जिलाधिकारी टिहरी ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण”

“आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता पर स्वास्थ्य एवं सड़क सुचारू की जाएगी – जिलाधिकारी”

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने आज बुधवार को धनोल्टी तहसील क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लामकाण्डे, ग्राम पंचायत हटवाल गांव का  स्थलीय निरीक्षण कर आपदा क्षति का जायजा लिया। इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और डीएम टिहरी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी गई।

इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचने में पैसों की कोई कमी नहीं होगी। आपदा को लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से पीएमजीएसवाई की मरोड़ा बनाली एवं मरोड़ा कुंड रोड पर जगह जगह मालवा आने एवं वाश आउट होने से अवरुद्ध है। क्षेत्र में आवासीय भवनों, फसलों, पेयजल लाइनों को काफी क्षति पहुंची है।
जिलाधिकारी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को प्रभावित किसानों की क्षति का आकलन कर मुआवजे हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों के साथ मरोड़ा गांव, हटवाल गांव तक पैदल निरीक्षण कर फसलों, आवासीय भवनों, पेयजल लाइन, विद्युत, सिंचाई आदि को दैवीय आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिन गांवों में पेयजल की अभी भी समस्या है, वहां पर तत्कालिक व्यवस्था करने तथा सड़क खुलने तक प्लास्टिक के पाइपों से पानी की व्यवस्था करने को कहा गया। पीएमजीएसवाई को सड़क से मालवा हटाने के लिए जेसीबी मशीन बढ़ाने एवं टीपर लगाने को कहा गया। ईई पीएमजीएसवाई को क्षेत्र में रहकर कटान कार्य एवं जाले भरने के लिए जगह चिन्हित कर जनप्रतिनिधियों की समिति बनाकर कार्य करवाने को कहा।

निरीक्षण में पाया गया कि लामकाण्डे के भगवान दास का घर क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को उनके परिवार को किराए पर घर दिलाने तथा विस्थापन हेतु सर्वे कराने को कहा। बताया गया कि सोंग नदी के अधिक तेज बहाव से हटवाल गांव के पंचम सिंह हटवाल को लगभग 15 लाख ट्राउट फिश का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने सोंग नदी पर बाढ़ सुरक्षा हेतु चेकडैम की हाइट कम करने को लेकर निरीक्षण करने तथा समिति बनाकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा गया।

इस मौके पर आपदा प्रभावित भगवान दास को पूर्ण मकान क्षति का 01 लाख 35 हजार का राहत चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत सामग्री तथा राशन किट, तिरपाल, कम्बल सामग्री वितरित की गई। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आज आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लामकाण्डे, मरोड़ा गांव, हटवाल गांव, मटियाणा गांव क्षेत्र के लिए 70 राशन किट, रगड़गांव, तोलियाकाटल आदि अन्य क्षेत्रों के लिए 250, देवप्रयाग 30, नरेंद्रनगर 40 तथा तपोवन के लिए 20 राशन किट भेजे गए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता पर सुचारू किया जा रहा है। वहीं यूपीसीएल द्वारा प्रभावित 17–18 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है तथा शेष गांवों में आज शाम तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।

इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी, एसई विद्युत, एसडीएम मंजू राजपूत, भूत्सी जिला पंचायत सदस्य सीता मनवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई जी.आर. नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, तहसीलदार वीरम सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट,  सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-पौड़ी पुलिस ने  मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को  नशे के दुष्परिणामों व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में किया जागरुक।

khabaruttrakhand

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश नेत्र रोग विभाग के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में एनएसयूआई के देवराज अध्यक्ष और विकास महासचिव निर्वाचित

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights