khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर #UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए #पेपर_लीक_घोटाले की जाँच को लेकर आहूत “मुख्यमंत्री आवास कूच।

*भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है धामी सरकार राकेश राणा*

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर #UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए #पेपर_लीक_घोटाले की जाँच को लेकर आहूत “मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम” में टिहरी जनपद के सैकड़ो कांग्रेसजनो ने भागीदारी की।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चकराता प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा विधायक बद्रीनाथ लखपत सिंह बुटोला अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधायक काजी निजामुद्दीन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक ललित पासवान राजपाल बिष्ट सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति से कांग्रेस भवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक कांग्रेस जनों में खूब उत्साह के साथ नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की घोषणा की गई है तथा मामले में गठित एसआईटी की भी जांच भी गतिमान है।

सीबीआई जांच की घोषणा का भाजपाई इतिहास किसी से छुपा हुआ नहीं है।

इसी क्रम में इस कूच के माध्यम से कांग्रेस पार्टी लाखों बेरोजगार साथियों के हितों केओ ध्यान में रखते हुए तथा भर्ती परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये तीन प्रमुख मांग सरकार से कर रही है।
👉 पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो।
👉 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया की तत्काल बर्खास्तगी।
👉 स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को निरस्त कर परीक्षा की नई तिथियां शीघ्र घोषित की जायें।

मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में टिहरी जनपद से जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली देवेंद्र नौटियाल विजय गुनसोला शांति प्रसाद भट्ट कुलदीप सिंह पवार बलवीर सिंह कोहली ,विजय सिंह गोसाई महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत मीना शाह शगुफ्ता प्रवीण बसंती भारती अखिलेश उनियाल ज्योत सिंह रावत गंभीर सिंह रावत नरेंद्र चंद्र रमौला नरेंद्र राणा भरत सिंह बुटोला साहब सिंह सजवान, वीरेंद्र दत्त शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस जन्म मौजूद रहे।

Related posts

टिहरी एक्रो फेस्टिवल’ का कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में हुआ शानदार आगाज, 05 दिवसीय ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल’ में देश विदेश के 130 पायलट कर रहे प्रतिभाग।”

khabaruttrakhand

जनपद को शिक्षा का हब बनाने हेतु एक मुहिम, 09 ब्लाॅकों के 09 स्कूलों में बने रीडिंग रूम/पुस्तकालय।

khabaruttrakhand

वैदिक फाउंडेशन साधनालय आश्रम ने डॉ फेडोरा तिबोर मिनिस्टर ऑफ़ रिलिजियस अफेयर्स हंगरी बुडापेस्ट मिनिस्ट्री को अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप किया गया भेंट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights