*उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में**
उत्तराखंड राज्य अपने 25 साल का समय पूरा होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष मना रहा है।
राज्य ने पिछले 25 सालों में एक संतुलित और समावेशी दृष्टिकोण अपनाते हुए हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करते हुए सतत् विकास किया है।
राज्य गठन के बाद राज्य सरकारों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में कई योजनाएं चलाई गई।
इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए। पर्यटन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास हुआ, जिससे लोगों की इनकम बढ़ी है।
इसके अलावा राज्य सरकार, शहरीकरण के नए स्वरूप की चुनौतियों से निपटने और जनता को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के तमाम शहरों के मास्टर प्लान पर काम कर रही है, ताकि शहरी विकास योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारा जा सके।
इसके साथ ही राज्य में, केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि आदि अन्य योजनाएं शामिल हैं।
राज्य सरकार स्थानीय सभ्यता, संस्कृति, पर्यावरण और रोजगार को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है।
अब युवा अपने घर गांवों से जुड़कर स्वरोजगार में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी के, घर, गांव और राज्य के विकास के संकल्प को साकार करने में सार्थक सिद्ध होगा।
मा. मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में जनपद टिहरी गढ़वाल में 01 नम्बर से लगातार मुख्यालय सहित तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के तत्वाधान में जल, जीवन, पर्यावरण और स्थानीय संस्कृति संरक्षण हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इनमें महिला एवं बाल सभाएं, पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठियां, कृषक गोष्ठियां, ट्रैकिंग, एमटीबी (साइकिल रैली), विशेष स्वच्छता अभियान, पर्यटन गोष्ठियां, एरो स्पोर्ट्स गतिविधियां, वॉटर स्पोर्ट्स प्रदर्शन, पैराग्लाइडिंग, पेंशन जागरूकता शिविर, राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल और खो खो प्रतियोगिताएं, योग कार्यक्रम, प्रभात फेरी, राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता हेतु इको बैग वितरण आदि अनेक कार्यक्रम किए गए।

