khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने तमाम क्षेत्रों का किया बारीकी से निरीक्षण।

स्थान।नैनीताल

सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने तमाम क्षेत्रों का किया बारीकी से निरीक्षण।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के तमाम क्षेत्रों का कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बारीकी से निरीक्षण किया। यहाँ बता दें चीना बाबा मंदिर के निकट सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल व दीना होटल में लगी आग से क्षतिग्रस्त भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके बाद नैना देवी मंदिर परिसर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों, गेट निर्माण टाइल्स सड़क डामरीकरण और दुकानों आदि के निर्माण के साथ उनका हैंड ओवर करने आदि का निरीक्षण करने के पश्चात क्षतिग्रस्त माल रोड और लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही बिड़ला मार्ग व सुनोव्यू मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।*

विगत दिवस शिशु मंदिर स्कूल, नैनीताल में आग लग जाने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण वहां अध्यनरत 120 विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए अल्टरनेट व्यवस्था हेतु नवीन भवन का चयन किया जा रहा है।

अग्निकांड में स्कूल के साथ एक अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

अग्निकांड के कारणों की जांच हेतु कमेटी गठित कर दी गई है। कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि जो भी संभव पूरा सहयोग करेंगे और सरकार की तरफ से जो भी राहत राशि देय है वह उपलब्ध कराई जाएगी। आगजनी के दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।

तदोपरांत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मानस खंड मंदिर माला के अंतर्गत नैना देवी मंदिर के सौंदर्य करण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। नैना देवी मंदिर परिसर के निकट भोटिया मार्केट स्थापित किए जाने हेतु दुकानें, मार्ग सुदृढ़ीकरण, दीवार शिफ्टिंग, मुख्य द्वार, लाइटिंग और फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है जो अधिकांश पूरा हो गया है। कुमाऊं आयुक्त ने अवशेष कार्यों को एक माह में पूर्ण करने और कार्यों को उच्च गुणवत्तायुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।

विगत माह नैनीताल स्थित माल रोड क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका लोक निर्माण विभाग द्वारा उपचारात्मक कार्य किया जा रहा है, का भी कुमाऊँ आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से कार्य प्रगति की जानकारी ली और उन्हें निर्देशित भी किया कि कार्य समय पर पूर्ण हो और उसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके बाद कुमाऊं आयुक्त ने बिड़ला रोड व स्नो व्यू मार्ग का भी निरीक्षण किया। यहां गड्ढा युक्त सड़क को तुरंत गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए और शीघ्र इसका निर्माण करने के लिए कहा।

बिड़ला मार्ग निरीक्षण के दौरान मार्ग के निकट निर्माणाधीन भवनों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

कुमाऊं आयुक्त ने सचिव प्राधिकरण और संबंधित अभियंता को भवन निर्माण की स्वीकृति और अवैध भवन निर्माण के विरुद्ध की गई कार्यवाही आदि संबंधित अभिलेखों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपजिलाधिकारी नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल, नगर पालिका ईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

यात्रा:- चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने एवं जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा इस यात्रा मार्ग पर स्थित सभी चिकित्सा इकाईयों का किया गया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Dehradun : इन्वेस्टर्स समिट के बाद आकर्षण का केंद्र बनीं Uttarakhand की ‘model’, selfies लेने आ रहे Doon वासी

khabaruttrakhand

Uttarakhand: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की अध्यक्षता में, सर्विस सेक्टर पॉलिसी का प्रस्ताव और उद्योग, राजस्व, वित्त, गृह विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर होगी चर्चा

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights