khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

“टिहरी जनपद में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का आगाज़।

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का जनपद टिहरी गढ़वाल में शुभारम्भ।

“टिहरी जनपद में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान का आगाज़”

“न्याय पंचायत स्तर पर प्रशासन जनता के द्वार: “जन-जन की सरकार” अभियान प्रारंभ”

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज 17 दिसम्बर से जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न न्याय पंचायतों में कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में न्याय पंचायत दिखोलगांव के श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज, चम्बा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड देवप्रयाग की पलेटी न्याय पंचायत अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, हिण्डोलाखाल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इसी क्रम में जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, मलेथा में तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ में और मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी की अध्यक्षता में विकासखंड नरेंद्रनगर के मुख्यालय फकोट में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जनपद के विभिन्न न्याय पंचायतों में आयोजित शिविरों में लगभग दो दर्जन विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के कार्मिकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई, जिनमें यूसीसी पंजीकरण, सेवायोजन के माध्यम से रोजगार हेतु पंजीकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त करना एवं पेंशन स्वीकृति, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड एवं केवाईसी से संबंधित कार्य, बैंकिंग सेवाओं के अंतर्गत खाता, ऋण एवं पूछताछ से संबंधित कार्य शामिल रहे।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज, चम्बा में न्याय पंचायत के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने गांवों से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

अधिकांश शिकायतें पेयजल एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग की झूलती तारों की समस्या तथा ऑल वेदर रोड में हो रहे कटान के प्रतिकार की मांग रखी गई।

इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को झूलती तारों को तत्काल ठीक करने तथा संबंधित एसडीएम को बीआरओ से समन्वय करते हुएआवश्यक प्रतिकार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज श्रीदेव सुमन के छात्रों ने विद्यालय परिसर में लगाए जाने वाले मेले पर आपत्ति दर्ज कराई। छात्रों ने बताया कि मेले के आयोजन से विद्यालय में गंदगी फैलती है।

साथ ही उन्होंने खेलकूद हेतु मैदान के समतलीकरण, विद्यालय की टपकती छतों की मरम्मत तथा खेल मैदान के चारों ओर जाली लगाने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख चंबा सुमन सजवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिखोलगांव रविन्द्र रावत व प्रधान बलवन्त रावत, मज्यूड प्रधान रानी नेगी, बड़ा स्यूटा प्रधान जसपाल नेगी, छोटा स्यूटा प्रधान दर्शनी भण्डारी एवं भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।

 

Related posts

Uttarakhand: Silkyara सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से जानकारी ली, ऑपरेशन में बाधाएं दूर करने के लिए निर्देश

khabaruttrakhand

नुक्कड़ नाटक से जनसमुदाय को दिया अंगदान संकल्प का संदेश अंगदान दिवस पर वॉकथॉन, व्याख्यानमाला, पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights