khabaruttrakhand
अल्मोड़ा

पोस्टर ने मचाई हलचल

द्वाराहाट से विमल शाह की रिपोर्ट

द्वाराहाट 13 दिसम्बर 2021


 द्वाराहाट विधानसभा में आज एक पोस्टर ने हलचल मचा दी जब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कफड़ा जालली और द्वाराहाट के साथ-साथ कई स्थानों पर इस प्रकार का पोस्टर देखा गया जिसपर एक मां और मां की गोद में बच्चा दिखाया गया है और लिखा गया है की मम्मी मेरा पापा कौन और साथ ही लिखा है ऐसे में कैसे  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। आखिर रात ही रात में किसने ये पोस्टर चिपका दिए बता दें कि पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही मुद्रक का नाम ।और पोस्टर उस समय लगाया जब पूरे विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को मिली क्लीन चिट की खबर से उत्साहित होकर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है रात ही रात में पोस्टर लगा दिए गए।आखिर किसके द्वारा लगवाए गए ये पोस्टर।ये चर्चा आज द्वाराहाट में जम कर हो रही है चाहे किसी कार्यालय की बात हो किसी दुकान की बात या फिर गली चौराहों पर हर जगह यही बात कि किसने लगाए पोस्टर क्या कांग्रेस की ओर से लगाए गए या फिर भाजपा के द्वाराहाट विधानसभा से किसी दावेदार या फिर किसी अन्य पार्टी ने यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है ।जो भी हो कही न कही राजनीति हल्के में इसकी चर्चा भी खास बना रही है।

Related posts

ब्रेकिंग:-सल्ट विधायक महेश जीना ने देहरादून विधानसभा सत्र के दौरान सल्ट विधानसभा में विभिन्न मांगे रखी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-रंवाई घाटी के सुप्रसिद्ध पौराणिक अठोड़ मेले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जाख सोमेश्वर सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की मांगी मन्नत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-दो साल बाद हुआ मटेला महोत्सव का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights