khabaruttrakhand
उत्तरकाशी

आगरा में बोले प्रवीण तोगड़िया: केवल कॉरिडोर से ही काम नहीं चलेगा, मथुरा-काशी में हो मंदिर निर्माण

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 14 Dec 2021 12:03 AM IST

सार
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार शाम को आगरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले अब खुद को हिंदू कहने पर मजबूर हो गए हैं। 

डॉ. प्रवीण तोगड़िया
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आगरा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से ही काम नहीं चलेगा। जब तक काशी और मथुरा में मंदिरों का निर्माण नहीं होगा, तब तक हिंदुओं को संतोष नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की शक्ति के कारण ही राहुल गांधी को खुद को हिंदू कहना पड़ रहा है।सोमवार को आगरा दौरे पर आए डॉ. तोगड़िया ने महाजन भवन, छीपीटोला में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका संगठन हिंदू जागरण का काम कर रहा है। खुद को हिंदू कहने में शर्म महसूस करने वाले भी अब खुद को हिंदू कह रहे हैं। बंगाल में ममता चंडी पाठ कर रही हैं। ‘केवल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से काम नहीं चलेगा’उन्होंने कहा कि अब उन्हें लगने लगा है कि हिंदू गौरव की बात करने वाले ही देश में शासन करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि काशी में केवल कॉरिडोर से काम नहीं चलेगा। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार को काशी में मंदिर निर्माण कराना चाहिए। माता शृंगार गौरी की मूर्ति बंधक है, उसे मुक्त कराना होगा। 

तोगड़िया ने कहा कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी मंदिर के लिए कदम बढ़ाने होंगे। इसके पहले अज्जू चौहान समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर एक्सचेंज पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया। डॉ तोगड़िया ने नौ स्थानों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

हिंदू हेल्पलाइन से करेंगे मददडॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिंदुओं की रक्षा के लिए हिंदू हेल्पलाइन की शुरुआत जल्द करेंगे। इस हेल्पलाइन पर कॉल करने पर परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित की मदद करेंगे। इसी तरह इंडिया हेल्थ हेल्प लाइन भी शुरू होगी, जिसमें दस हजार डॉक्टरों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा राशन वितरण और युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रकल्प बनाए गए हैं। 

विस्तार

आगरा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से ही काम नहीं चलेगा। जब तक काशी और मथुरा में मंदिरों का निर्माण नहीं होगा, तब तक हिंदुओं को संतोष नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की शक्ति के कारण ही राहुल गांधी को खुद को हिंदू कहना पड़ रहा है।

सोमवार को आगरा दौरे पर आए डॉ. तोगड़िया ने महाजन भवन, छीपीटोला में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका संगठन हिंदू जागरण का काम कर रहा है। खुद को हिंदू कहने में शर्म महसूस करने वाले भी अब खुद को हिंदू कह रहे हैं। बंगाल में ममता चंडी पाठ कर रही हैं। 

‘केवल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से काम नहीं चलेगा’

उन्होंने कहा कि अब उन्हें लगने लगा है कि हिंदू गौरव की बात करने वाले ही देश में शासन करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि काशी में केवल कॉरिडोर से काम नहीं चलेगा। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार को काशी में मंदिर निर्माण कराना चाहिए। माता शृंगार गौरी की मूर्ति बंधक है, उसे मुक्त कराना होगा। 

Related posts

ब्रेकिंग:- जिलाधिकारी उत्तरकाशी हुए इस यात्रा मार्ग पर सख्त, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत एक आदेश हुआ जारी, जाने क्या कुछ बदला अब।

khabaruttrakhand

मोबाइल टावरों की स्थापना व संचालन में उदासीनता बरते जाने पर टिहरी सांसद ने व्यक्त की अप्रसन्नता, दूरस्थ क्षेत्रों में टावरों की स्थापना के कार्य को तेजी से करने के दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तराखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘‘ के अन्तर्गत 30 यात्रियों के जत्थे को तहसील गजा से इस पवित्र धाम के लिए किया गया रवाना।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights