khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-19 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी

01 अभियुक्त की गिरफ्तारी,
19 पेटी अंग्रेजी शराब की हुई बरामदगी।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा  नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठपुलिस अधीक्षक , जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री यथा:- अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 25.01.2022 की देर रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एस0ओ0जी0), जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को सैंट्रो कार संख्या:-UK12A-6009 में 19 पेटी (228 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गुजराडा तिराहा, नरेंद्रनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम पता अभियुक्त

अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय केवल कृष्णा गोस्वामी निवासी अदिति विहार, खजरी रोड श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।

बरामदगी

19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब( 09 पेटी इम्पीरियल ब्लू), (10 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की)

पुलिस टीम

1:-निरीक्षक प्रदीप पंत (प्रभारी, थाना नरेंद्रनगर)
2:-उप-निरीक्षक लखपत बुटोला (एस0ओ0जी0)
3:-उप-निरीक्षक मोहन सिंह नेगी (थाना नरेन्द्रनगर)
4:-कां0 उबेदउल्लाह (एस0ओ0जी0)
5:-कां0 सुधीर कुमार (थाना नरेन्द्रनगर)

Related posts

ब्रेकिंग:- इस बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक काम करने पर रोक लगा दी है।जाने मामला।

khabaruttrakhand

ऋषिकेश में यहाँ पहुंची एन.एच.एम की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बृहस्पतिवार को सेन्टर फाॅर एडवांस्ड पीडियाट्रिक विभाग का किया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

खबर काम की :-एक अच्छा क्रेडिट इतिहास बनाना क्यो है आवश्यक, जाने इस खास रिपोर्ट में।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights