khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

बहन बेटियों के साथ हो रही हिंसक यौन उत्पीडन की विभत्स घटनाओं के विरोध मे कांग्रेसजनों ने रखा उपवास।

बहन बेटियों के साथ हो रही हिंसक यौन उत्पीडन की विभत्स घटनाओं के विरोध मे कांग्रेसजनों ने रखा उपवास*

नई टिहरी
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के कांग्रेस जनों ने देश प्रदेश मे महिलाओं के साथ हो रही हिंसक, विभत्स यौन उत्पीडन की घटनाओ से परेशान होकर जिलेभर मे आज उपवास रखा।

इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बंगाल की डॉक्टर बेटी के साथ हुई विभत्स घटना ने मानवता को जहां शर्मसार किया वहीं उतराखंड मे देहरादून के आईएसबीटी मे एक बेटी के साथ गैंग रेप की घटना ने कानून व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए है, पूर्व मे भी कुछ इसी तरह की घटना अंकिता भंडारी, हेमा नेगी, पिंकी के साथ घटित हुईं पर हुक्मरानों ने कुछ नहीं किया।

पुनः चंपावत, मंगलौर, श्रीनगर, द्वारहाट, रुद्रपुर मे भी महिलाओं के खिलाफ इसी प्रकार से जघन्य अपराध हुआ!

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज देश प्रदेश मे महिला हिंसा के अनेकों मामले न्यायालयो मे लंबित है, सरकार के अनेकों विभाग जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित है, वे सभी सुस्ती से कार्य कर रहे है, केवल आईएसबीटी की घटना पकड़ मे आई, बाकी घटनाओ मे लीपा पोती की गई।

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि जब से प्रदेश में तथाकथित भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई तब से प्रदेश में बहन बेटियों क साथअन्याय अत्याचार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है और सरकार मोन बैठी हुई है।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला ,प्रदेश सचिव सैयद मुसर्रफ अली ,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, जिला सचिव अनीता शाह ,पी सी सी सदस्य देवेन्द्र नौडियाल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष साहब सिंह सजवान नगर कांग्रेस चंबा के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-जिला अधिकारी ने होने वाले कैची धाम मैले की तैयारियों का लिया जायजा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल कॉलेज फेस्टिवल पायरेक्सिया 2023 का आगाज,मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विशिष्ट अतिथि रहे ये।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: UKPSC और UKSSSC ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए निकाली भर्तियां, लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights