khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीताल

ब्रेकिंगः-वनों की आग को बचाने के लिए महिला समूह द्वारा पिरूल को किया जा रहा एकत्र।

वनों की आग को बचाने के लिए महिला समूह द्वारा पिरूल को किया जा रहा एकत्र।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में व उसके आसपास वनों की आग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा एक नयी पहल शुरू कर दी गई है।
यहाँ बलदियाखान में प्रचुर मात्रा में बायोमास के रूप में उपलब्ध पिरूल ( छिड़ की पत्ती) एकत्रीकरण का कार्य स्वयं सहायता समूह बल्दियाखान द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया बल्दियाखान से पिरूल एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया है।
सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त स्वयं सहायता समूह के सहयोग से पिरूल संग्रहण का कार्य कराया जाय।
इससे पर्यावरण स्वच्छ, लोगों की आर्थिकी सशक्त व पिरूल के साफ हो जाने से वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण व रोकथाम लगेगी।

जनपद की स्वयं सहायता समूह द्वारा संग्रहित किये गए पिरूल को औद्योगिक विकास के लिये वन विभाग के माध्यम से फैक्टरी की मांग को पूरा किया जाएगा।

इसके एवज में महिलाओं को रुपये 2 प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान किया जायेगा।

सरकार द्वारा पिरूल से कोयला व बिजली बनाने के संयत्र स्थापित करने पर भी जोर दिया गया है।

Related posts

उत्तराखंड सरकार द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दिये जाने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय संघ पदाधिकारीयो ने जताया आभार।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-स्वास्थ्य मेले का सल्ट विधायक महेश जीना ने किया शुभारंभ।

khabaruttrakhand

उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए Bageshwar ने ‘Devbhoomi Udyamita Yojana’ शुरू की, जिसका लक्ष्य राज्य में 50,000 छात्रों को सशक्त

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights