khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशी

ब्रेकिंगः-पुलिस ने किया 04 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा, 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी से सम्बन्धित माल को भी किया शत-प्रतिशत बरामद।

chori khulasa subhash badoni उत्तरकाशी

मोरी पुलिस ने किया 04 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा, 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी से सम्बन्धित माल को भी किया शत-प्रतिशत बरामद।

वादी स्वतन्त्र कुमार, कनिष्ठ अभि0(सि0) नि0खण्ड लो0नि0वि0 पुरोला द्वारा थाना मोरी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि टिकोची, दुचाणु, किराणु, सिरतोली मोटरमार्ग से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैली ब्रिज के (विभागीय पार्ट्स) पैनल एवं गार्डर चोरी किये गये हैं।
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल थाना मोरी पर चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी बडकोट एवं थानाध्यक्ष मोरी को अपराध के अनावरण एवं अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
कप्तान के दिशा-निर्देशों पर खरे उतरते हुए थानाध्यक्ष मोरी द्वारा अपराध के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन सुरागरसी-पतारसी कर 04 घण्टे के अंदर अभियोग से सम्बंधित 05 अभियुक्त को चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तगणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-आरिश पुत्र कालिमदीन निवासी म0न0 -571 वार्ड नं. 04 मेन बाजार रामपुर, बुसेर थाना राम जनपद शिमला हि0 प्र0 उम्र 35 वर्ष।
2- पुष्पराज शर्मा पुत्र टोडरमल शर्मा निवासी देला थाना करसोग जनपद मण्डी हि0 प्र0 उम्र-24 वर्ष।
3-कुलदीप पुत्र उत्तम सिंह निवासी टिकटी निरमण्ड जनपद कुल्लू हि0 प्र0 उम्र-24 वर्ष।
4- संदीप पुत्र गुरदास निवासी वार्ड नं0-01 सुन्नी थाना सुन्नी जनपद शिमला हि0प्र0 उम्र-24 वर्ष।
5- प्रदीप ठाकुर पुत्र अजय सिंह निवासी झिटाड थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र-36 वर्ष।

बरामद माल-
02 ट्रकों में 06 गार्डर लोहे के व 08 पैनल ( ट्रक नं0 HP 63-7361, HP 63-9749)

Related posts

आईपीएल ;-लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद मालिक संजीव गोयनका और कप्तान के.एल. राहुल के बीच हुआ यह सब ।विडियो हुआ वायरल ।

khabaruttrakhand

यहां कोडियाला के पास साकिनी धार पर स्विफ्ट कार को टो कर ले जाती क्रेन के ब्रेक हुए फेल, इतने लोग थे दोनों वाहन में सवार।

khabaruttrakhand

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने परिजनों के संग की माँ पाषण देवी मंदिर में पूजा अर्चना।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights