khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

शिव भक्त भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

रिपोर्ट:- subhash badoni

उत्तरकाशी:- गंगोत्री धाम मेँ शिव भक्त व् माँ गंगा के भक्तो की भारी मात्रा मेँ हुजूम देखने को मिल रहा है।
वही गंगोत्री धाम पहुंच रहे कावड़िए गंगा जल लेकर अपने. अपने गंतव्य की और जाते दिख रहे है।
भगवान शंकर को जल चढ़ाने का समय अब नजदीक आ चूका है जिस कारण कावड़िए जल्द से जल्द गंगा जल लेकर अपने आराध्य के पास जाना चाहते है।

26 जुलाई को पूरे भारत में कावड़िए अपने आराध्य भगवान शिव को जल चढ़ाएंगे।
मान्यता है की इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाने से भक्तो पर भगवान शिव की खाश कृपा बनी रहती है।
भगवान शिव अपने भक्तो को अपना आश्रीवाद देते है।

गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कई प्रांतो से शिव भक्त गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा के दर्शन कर गंगा जल को लेने के लिए पहुंच रहे है
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माँ गंगा व् भगवान शिव की कृपा इन भक्तो पर सदा के लिए बनी रहे.

Related posts

नारी शक्ति एवं डिजिटल सशक्तिकरण के अन्तर्गत स्मार्टफोन शिक्षा पर निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का ग्राम पंचायत आरकोट विकास खण्ड चम्बा में हुआ शुभारंभ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग्:- अंग प्रत्यारोपण विषय पर दो दिवसीय सीएमई का औपचारिक आगाज , सीएमई के पहले दिन देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से जुटे अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-विक्टोरिया क्रॉस वीर गब्बर सिंह नेगी व शहीद श्रीदेव सुमन के गांव को चम्बा से जोड़ने वाला मार्ग शासन-प्रशासन की अनदेखी से बुरी तरह खस्ताहाल ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights