ओक लॉज में आया मलबा व पेड़ नही हुई कोई जनहानी।
रिपोर्ट:- ललित जोशी।
सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका नैनीताल के अलमा कॉटेज के निचेले हिस्से ओक लॉज में हुए भू स्खलन का उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह द्वारा राजस्व एवम वन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में आबादी से लगे खतरनाक वृक्षों के पातन हेतु वन विभाग को निर्देशित करते हुए पेड़ों का कटान करना शुरू हो गया है।
अलबत्ता कोई जनहानी नही हुई।
यहाँ बता दें मूसलाधार बारिश के चलते यहाँ पहाड़ से मलबा के साथ भारी भरकम पेड़ टूटकर आवासीय मकानों के आसपास आ गिरे।
जिससे वहां पर रह रहे लोग भयभीत हो गये।
वही नालों से मलुवा हटाने के निर्देश भी दे दिये गए हैं।
क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान किसी भी भवन भवन को क्षति होना नही पाया गया है।
प्रभावित क्षेत्र में खतरे वाले भवनों को चिन्हित किए जाने हेतु राजस्व उप निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
एवम निकटम ब्रेसाइड विद्यालय को आपदा की स्थिति में राहत शिविर के रूप में चिन्हित किया गया है।
इस दौरान नगर पालिका सभासद पुष्कर बोरा के अलावा पटवारी जगदीश चन्द्र मौजूद रहे।