khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरी

Breaking:-उपजिलाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र के गेस्ट हाउस, झील एवं झील परिसर के संचालन का किया गया निरीक्षण,यहाँ खर्च हुआ करोड़ो में पर्यटकों का पता नही।

उप जिलाधिकारी प्रताप नगर द्वारा ग्राम में पर्यटन विकास परिषद द्वारा एडीबी के अंतर्गत निर्मित अवस्थापना विकास कार्यों के अंतर्गत निर्मित गेस्ट हाउस, झील एवं झील परिसर के संचालन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पर्यटन विभाग के स्तर से उक्त कार्य वर्ष 2020 में रुपए 10 करोड़ 18 लाख में पूर्ण किया गया है तथा इसका संचालन ग्राम संगठन मुखेमकी महिलाओं को सोपा गया है।

यह भी पाया गया कि गेस्ट हाउस तथा अन्य सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार न किए जाने के कारण पर्यटकों की आवाजाही न्यून है।

ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी तथा सदस्य श्रीमती अनीता सेमवाल द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग के स्तर से वेबसाइट या पोर्टल न होने के कारण पर्यटकों को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है ।

इसके साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम संगठन की महिलाओं को विकासखंड स्तर से मात्र 6 दिवसीय हाउसकीपिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

महिलाओं द्वारा उप जिलाधिकारी प्रताप नगर से कुकिंग ,रिसेप्शन तथा झील संबंधी सुविधाओं के संबंध में भी प्रशिक्षण की मांग की गई।
निरीक्षण मे पाया गया कि गेस्ट के भवन की छत टपक रही है । दीवारों में सीलन आ चुकी है।

गेस्ट हाउस में पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं है ।

झील में वर्षा जल संग्रहण होने के बावजूद भी रिसाव हो रहा है जिस कारण निरीक्षण के दौरान झील खाली पाई गई।
झील परिसर में वाकिंग ट्रेक, कॉफी हाउस , शौचालय , हवा घर आदि निर्मित किए गए हैं किंतु उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।

वाकिंग ट्रेक को निर्माणाधीन पेयजल टंकी की एजेंसी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

Related posts

ब्रेकिंग:खैरना कोसी पुल जनता को जल्दी ही समर्पित कर दिया जायेगा। अजय भट्ट

khabaruttrakhand

Board Exam कार्यक्रम अघोषित रहने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है, छात्र प्रभावी अध्ययन योजना बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

khabaruttrakhand

मंजीरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिटाणु में बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चों की जान पर मंडरा रहा है 11000 बोल्ट का खतरा ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights