*पशुपालन विभाग उत्तरकाशी ने सुदूरवर्ती गांव सरनोल में ग्रामीणों की बैठक कर विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी,50 पशुपालकों का भी किया चयन*
रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी उत्तरकाशी।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने रेखीय विभागों को सुदूरवर्ती गांव में जाकर अपनी- अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान कराने एवं विभागीय योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
इसी परिपेक्ष्य में पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को सुदूरवर्ती सरनोल गांव में ग्रामीणों की बैठक कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही पात्र लोगों का पशुपालन की विभिन्न योजनाओं के लिए चयनित किया गया, जिन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भरतदत्त ढौंडियाल ने बताया कि सरनोल गांव में 50 पशुपालकों का चयन किया गया है जिन्हें मुर्गी पालन,गायपालन जैसे महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा जाएगा।