उत्तराखंड चयनित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने उपजिलाधिकारी डुंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने उपजिलाधिकारी डुंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा ज्ञापन भेजते हुए उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कीर्तिनिधी सजवाण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से 10 परसेंट क्षैतिज आरक्षण की मांग करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इसकी घोषणा होगी साथ ही उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को उत्तराखंड राज्य सेनानी का दर्जा देने की भी मांग की और उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू किया जाए जिससे कि बाहरी लोगों पर जमीन खरीद-फरोख्त पर अंकुश भी लगाया जाए साथ ही उत्तराखंड में बढ़ती युवाओं में नशे की दशा को देखते हुए कहा कि आबकारी एक्ट के तहत सशक्त कानून लाया जाए जिससे कि उत्तराखंड राज्य नशा मुक्त हो।
ज्ञापन देने में राजेश नौटियाल ब्लॉक अध्यक्ष, बचन लाल ,श्रीराम उनियाल, चंद्रमणि उनियाल ,बृजमोहन उनियाल,अबंल सिंह पवार शामिल थे