khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी, पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 24.61 ग्राम स्मैक के साथ 01 मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गया गिरफ्तार।

*उत्तरकाशी में अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी*
*धरासू पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 24.61 ग्राम स्मैक के साथ 01 मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट:-
सुभाष बडोनी, उत्तरकाशी।

Drugs Free Devbhoomi-2025 के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है।

नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे धरपक्कड अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,श्री अनुज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा एसएचओ धरासू की देखरेख में धरासू पुलिस व एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा जाल बुनते हुये गत रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान पुराना थाना धरासू पुल के पास से देहरादून निवासी नीरज कुमार को वाहन सं0 UK 08AP 6136(S-Cross) 24.61 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि अभियुक्त नीरज स्मैक का मुख्य तस्कर/सप्लायर है, जो बरेली से स्मैक खरीदकर देहरादून, उत्तरकाशी व अन्य पहाडी जिलों मे सप्लाई करता है।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के कारोबार में संलिप्त पूर्व में गिरफ्तार किये गये कुछ अभियुक्तों द्वारा भी मुख्य सप्लार नीरज कुमार के नाम का खुलासा किया है।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना धरासू पर *धारा 8/21/60 NDPS Act* में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्तः*
नीरज कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी अम्बेडकर कॉलोनी प्रथम डी0एल0 रोड निकट तारा डेरी थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 35 वर्ष।
*बरामद माल-* 24.61 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब- 2,50,000 रु0/

*पुलिस टीम-*
1-श्री अशोक कुमार- SOG प्रभारी
2-श्री विनोद पंवार- व0उ0नि0,थाना धरासू
3-हे0कानि0 अरविन्द गिरी- थाना धरासू
4-कानि0 अजय चन्देल- थाना धरासू
5-SOG उत्तरकाशी टीम।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Related posts

चमोली पुलिस ने जनसुविधा और अपने कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए की एक अनोखी पहल ।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु पत्र प्रेषित करने, आरओ को पोलिंग बूथों को चेक करने तथा बूथ पर लगाई जाने वाली सूचना प्लैक्स डिजायन करने को कहा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-डुंडा में हुआ क्लस्टर लेवल फेडरेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights