khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीपौड़ी गढ़वालीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति ने जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में मारी कूद।

रिपोर्ट :- भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल चौरास मंगसू पुल से एक व्यक्ति ने जीवीके जल विद्युत परियोजना की नहर में कूद मार दी।
स्थानीय व प्रत्यक्ष दर्शियो की सूचना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंची।
यहां एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया, एसडीआरएफ के जवान राफ्ट के सहारे नहर में व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया, वही मिली जानकारी के अनुसार बॉडी का सर्च ऑपरेशन भी नहर में चलाया जा रहा है।

डाइवर्स नहर में उतर कर सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं बताया जा रहा है कि नहर में कूद मारने वाला शक्स श्रीकोट का रहने वाला था और लंबे समय से अवसाद में था, वही अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त व्यक्ति द्वारा कूद मारी गई उस समय पावर हाउस की मशीन चालू थी।
जिस वजह से बॉडी नहर के बहाव के साथ आगे चली गई हो, एसडीआरफ व जल पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है, डाइवर्स ओर कांटे के सहारे से खोजबीन जारी है।

Related posts

5 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने ऐटा से किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा भटवाड़ी में आयोजित किया गया तहसील दिवस प्राप्त हुई दो दर्जन से अधिक शिकायतें।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों की पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अंतर्गत उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights