रिपोर्ट:- गोविन्द रावत
सल्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय- मुनड़ा के छात्र प्रदीप का श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना के चयन होने पर क्षेत्रीय विधायक महेश जीना समेत श्रेत्र के जनप्रतिनिधि ने दी बघाई।
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय- मुनड़ा के छात्र प्रदीप सिंह बिष्ट का श्री देव सुमन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन होने पर सल्ट विधायक महेश जीना, विद्यालय के शिक्षक सुरेश उपाध्याय, संजय जोशी व ग्राम प्रधान मुनड़ा मनोज रावत समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने बघाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने पर छात्र को कक्षा-9 से कक्षा-12 तक एक हजार रुपया (₹1000) प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
छात्रवृत्ति परीक्षा 20 नवंबर 2022 को आयोजित हुई थी।
प्रदीप सिंह बिष्ट का श्री देव सुमन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन होने पर उनके गांव के ग्रामीणों ने उन्हें बघाई दी।