5 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने ऐटा से किया गिरफ्तार।
#श्री आयुषअग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल,द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं इसी कड़ी में बताया गया है कि KCPL कम्पनी के 55 पाईप चोरी करने वाला 5 हजार का ईनामी शातिर अभियुक्त को थाना नई टिहरी पुलिस ने एटा उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 05-08-2024 को वादी श्री प्रवीण डिमरी द्वारा थाना नई टिहरी पर तहरीर दी की KCPL कम्पनी द्वारा जल सस्थान नई टिहरी के साथ मिलकर जीरो पॉइंट से बैतोली गांव तक 350 MM के DiA MSERW पाईप बिछाने का कार्य किया जा रहा था, और साइट से 55 पाइप चोरी हो गए थे ।
उक्त तहरीर पर तत्काल थाना नई टिहरी पर मु0अ0सं0-34/2024 धारा 303(2)/317(2)/3(5) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी उ0नि0 महावीर रावत के सुपुर्द की गई।
विवेचना के दौरान अभियोग में अभि0 साहिल भट्ट, अभि0 पंकज, अभि0 सचिन को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था तथा अभियोग मे काफ़ी समय से फरार चल रहे अभि0 दीपक निगम उर्फ़ कुमार पुत्र राजबीर सिंह निवासी P-371, SGM नगर फरीदाबाद हरियाणा जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था ।
बताया गया है कि इसपर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा 5,000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।
विवेचना के क्रम मे कल दिनाक 02/12/2024 को अभियोग मे फरार चल रहे अभि0 दीपक निगम उर्फ़ कुमार पुत्र राजबीर सिंह निवासी P-371, SGM नगर फरीदाबाद हरियाणा को उसके ननिहाल ग्राम बरा भोडेला तहसील जालेसर थाना अवागढ़ जिला एटा उत्तर प्रदेश से समय 15:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार को मा0 न्यायालय मे पेश किया गया । जिसे 14 दिवस के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
*पूछताछ का विवरण*
अभि0 दीपक निगम ने बताया है कि मै रुड़की मे नौकरी करता था वहां पर मेरे एक दोस्त के माध्यम से मेरी मुलाकात साहिल से हुई तथा उसके कहने पर मै गांव टिमली नई टिहरी में एक ठेकेदार के साथ पानी की टंकी बनाने का काम करने लगा साहिल ने बताया की बी0पुरम जीरो पाँइट के पास काफी समय से पुराने पाईप पडे़ हुए हैं जिनको बेचकर हम अच्छा मुनाफा कमा सकते है। फिर हमने साहिल के साथ मिलकर पाईपों की चोरी की थी, साहिल और अन्य साथियों के पकड़े जाने के बाद मैं अपने घर से फरार होकर ननिहाल ग्राम बरा भोडेला तह0 जालेसर थाना अवागढ, जिला एटा उ0प्र0 मे छिपकर रह रहा था।
*अभियुक्त का नामः- दीपक निगम उर्फ़ कुमार पुत्र राजबीर सिंह निवासी P-371, SGM नगर फरीदाबाद हरियाणा उम्र -34 वर्ष।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- उ0नि0 महावीर सिंह रावत ।
2- हे0का0 52 जय सिंह ।
3- का0 ललित सिंह ।