khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअपराधउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

घनसाली ब्रेकिंग:- घर से 3 वर्षीय बालिका के साथ लापता हुई थी महिला ,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ढूंढ निकाला,जाने क्या हुआ इस पूरे घटनाचक्र में।

घनसाली (टिहरी):- पुलिस थाना घनसाली के द्वारा उप जिलाधिकारी घनसाली के समक्ष एक महिला को पेश किया गया तथा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि संबंधित महिला घनशाली तहसील अंतर्गत किसी ग्राम की निवासी है।

किंतु उनके परिजनों द्वारा चार-पांच दिन पूर्व यह लिखित सूचना दी गई कि वह तीन बालिकाओं में से एक बालिका ,जो 3 वर्ष की है ,उसे लेकर घर से भाग गई है तथा दो बालिकाएं जो क्रमशः 9 वर्ष तथा 6 वर्ष की हैं, उन्हें घर में छोड़कर किसी के साथ भाग गई है ।

पुलिस द्वारा खोजबीन करने के पश्चात संबंधित महिला को सोमवीर निवासी चुरु राजस्थान के साथ बरामद कर लिया है तथा बयान हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली द्वारा संबंधित महिला के बयान लिए गए।

बयान के दौरान संबंधित महिला द्वारा बताया गया कि वह विधवा है और उसकी तीन बेटियां हैं ।

वह अपनी इच्छा से श्री सोमवीर निवासी राजस्थान के साथ हरियाणा चली गई थी और अब वह श्री सोमवीर.निवासी राजस्थान के साथ अपनी तीन वर्षीय बिटिया के साथ जाना चाहती है ।

जब संबंधित महिला से उसकी अन्य बिटियाओं के संबंध में पूछताछ की गई तथा उनकी परवरिश के संबंध में किसकी जिम्मेदारी होगी , के संबंध में पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि वे दोनों दादी के साथ खुश हैं और मेरे साथ नहीं आना चाह रहे हैं ।

फिर संबंधित महिला द्वारा उन बालिकाओं की जिम्मेदारी उनकी बुआ की बताई गई।

संबंधित महिला के परिजनों द्वारा घर वापस ले जाने से इनकार कर दिया गया और वह स्वयं भी अपने घर नहीं जाना चाह रही है।

उक्त के आधार पर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित महिला को थाना अध्यक्ष घनसाली के माध्यम से नारी निकेतन देहरादून के लिए रेफर किया गया है तथा अधीक्षिका नारी निकेतन को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित महिला को परिवार की जिम्मेदारियां के संबंध में काउंसलिंग करते हुए अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स, ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों का ओरिंएटेशन प्रोग्राम आयोजित।पढ़े पूरी खबर।

khabaruttrakhand

अधिकारी रोस्टरवाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति करें दर्ज ,कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए कूड़ा निस्तारण वाहनों का रोस्टर पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों को साझा करें।

khabaruttrakhand

जनपद टिहरी गढ़वाल में पी.सी.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्वक हुई सम्पन्न।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights