khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिमनी (money)राजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-घनसाली में इस विभाग में निकली है कई कार्यो की निविदा, आप भी कार्यों के लिए कर सकते हैं आवेदन। जाने अधिक।

यहां निकली है कई कार्यो की निविदा आप भी कार्यों के लिए कर सकते हैं।आप भी कार्यों के लिए कर सकते है आवेदन।

बताते चले कि कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड घनसाली टेहरी गढ़वाल के अंतर्गत कई कार्यो की निविदा की सूचना छपी है।

वहीं इस क्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तराखंड द्वारा प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए अधोहस्ताक्षरी द्वारा कई कार्यो की मोहर बंद निविदाएं विभाग में सिविल कार्य हेतु पंजीकृत ठेकेदारों से दिनांक 10-10-2023 को 2:00 बजे दोपहर तक घनसाली में आमंत्रित की जाती है ।

इसमें बताया जा रहा है कि यह उसी दिन शाम 3:00 अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपस्थित ठेकेदारों उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएगी।
निविदायें दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को 4:00 बजे तक निर्धारित मूल्य जमा उपखंड कार्यलय घनसाली से प्राप्त की जा सकती है।

निविदाओं अंतर्गत कार्यों का प्रकार इस प्रकार है ।
पहला कार्य:- विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय अन्न भंडार जामणीखाल में भवन निर्माण का मरम्मत कार्य,ब जिस कार्य की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए है।

दूसरा विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत राजकीय अन्न भंडार घनशाली में भवन का मरम्मत कार्य जिस कार्य की अनुमानित लागत 24.78 लाख रुपए है।

तीसरा विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट में विद्यालय भवन मरम्मत का कार्य, जिसकी अनुमानित लागत है 13.50 लाख।

और चौथा कार्य है विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बछेलीखाल में एक कक्षा कक्ष मय बरामदा का निर्माण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत है 18 लाख रुपए।

वहीं पहले दो कारों की पूर्ण करने की अवधि 3 महीने की है और तीसरे तथा चौथे कार्य की पूर्ण करने की अवधि 6 महीने की है।
जिसके लिए निविदा की वैधता 45 दिन रखी गई है और सभी कार्यों के लिए पंजीकृत ठेकेदार की श्रेणी ई एवं उच्च रखी गयी है(उच्च भवन निर्माण) कार्य के लिए रखी गई है।

वहीं जो खास बात इसमें बताई जा रही है कि निविदादाता को निर्माण पर प्रपत्रों की लागत एवं जीएसटी का मूल्य का पृथक पृथक ई-चालान के माध्यम से विभाग या लेखा शीर्षक 0515 एवं जीएसटी जिसमें सीएसटी प्लस सीएसटी जीएसटी नंबर 05MRT02956C1D1 में जमा कर ई चालान की प्रति निविदा के साथ संलग्न करनी होगी।

निविदा प्रपत्र मूल्य के ई चालान में संबंधित कार्य का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा ।

वहीं इन निविदा की शर्तें किसी भी कार्य दिवस में प्रखंड कार्यालय से देखी जा सकती हैं।

इन सभी कार्यों की जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह है अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग स्थाई प्रखंड घनसाली।

Related posts

ब्रेकिंग:-गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा” पहुंची उत्तरकाशी, लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग।

khabaruttrakhand

कार्यवाही:-नशे के खिलाफ पुलिस की जंग “उदयन” ने लाया रंग प्रतिबन्धित भांग की खेती के विरोध में आगे आये ग्रामीण व जन-प्रतिनिधि।

khabaruttrakhand

गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के छात्र- छात्राओं ने सीमांत गांव गंगी का किया दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण ,दल में शामिल रहे इतने छात्र- छात्राएं,ग्रामीणों ने कही ये बात।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights