khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग ने विकास खंड चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलास के रा.इ.कॉलेज नागणी के प्रांगण में चौपाल/जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय लोगों की सुनी जन समस्याएं।

सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने विकास खंड चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलास के रा.इ.कॉलेज नागणी के प्रांगण में चौपाल/जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याएं सुनी।

उन्होंने कहा कि गांव आकर उन्हें एक सकारात्मक वातावरण का अहसास हुआ कहा कि सरकार की मंशा जनता के द्वार जाकर लोगों की जन समस्याओं का क्षेत्रीय स्तर पर ही निस्तारण करना है। सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय अंतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के तहत ‘पंचप्रण’ की शपथ, “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत ‘स्वच्छता’ की शपथ तथा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान हेतु ‘स्वीप कार्यक्रम’ के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Advertisement

शुक्रवार को देर सांय सचिव डॉ. पाण्डेय ने रा.इ.कॉलेज नागणी के प्रांगण में चौपाल/जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों, स्वयं सहायता समूहों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और सुझाओं को सुना।

इस दौरान उनके द्वारा अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Advertisement

इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा नागणी बाजार में विद्युत व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय तथा क्षेत्र में जंगली जानवरों से खेतीबाड़ी को हो रहे नुकसान से निजात दिलाने की मांग की गई।

इसके साथ ही जड़धारगांव सड़क, खुरेत, नागणी, साबली मोटर मार्ग डामरीकरण, मठियाण गांव क्षेत्रांतर्गत विभिन्न तोकों की सड़कों के सुधारीकरण, पलाश गांव में राशन कार्डों का पुनः सर्वे कराने, क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, बागी, बनाली और मठियाण गांव का परिसीमन कर तहसील धनोल्टी से तहसील टिहरी में करने, बनाली गांव से बनाली पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने, जड़धारगांव में आंगनवाड़ी भवन बनाने आदि की मांग एवं शिकायतें की गई।

Advertisement

अभिभावक संघ की अध्यक्ष ने स्कूल के कुछ कक्षों में बारिश का पानी टपकने की शिकायत की गई, जिस पर इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इससे पूर्व जनपद मुख्यालय में आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद सचिव डॉ. पाण्डेय द्वारा चंबा में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जैविक आउटलेट और नागणी में विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisement

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आशिमा गोयल, ग्राम प्रधान पलास राजबाला, ग्राम प्रधान जड़धारगांव प्रीति, ग्राम प्रधान मठियाण गांव परमानंद, बीज बचाओ आंदोलन के प्रेणता विजय जड़धारी, सीएमओ मनु जैन, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीएसओ अरुण वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भंडारी, डीपीओ शोहेब हुसैन, आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चंद, सहायक निदेशक डेयरी विकास प्रेमलाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, लोनिवि चंबा जगदीश खाती, जल संस्थान टिहरी प्रशांत भारद्वाज, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, प्रधानाचार्य रा.इ.कॉलेज नागणी बी.पी. कोठरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement

Related posts

“Bageshwar : सरयू नदी में अवैध खनन की शिकायत, टीम ने loader machine के साथ खनन की जांच शुरू की”

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तराखण्ड में बाहरी राज्यों से आकर कार्यरत और निवास कर रहे लोगों को अब मूल स्थान/थाने से लाना होगा चरित्र प्रमाण पत्र।

khabaruttrakhand

Breaking New Launched Bike ;हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में पेश की नई करिज़्मा बाइक। #Karizma210

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights