khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरी

ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज पर्व ,भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार किये भेंट।

ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज पर्व ,भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार भेट किए।
भाइयों का तिलक कर लंबी उम्र की कामना की ,विदेशी साधकों ने मनाया भैया दूज।


गंगा वाटिका स्थित वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम के तत्वाधान में विदेशी साधकों ने भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया विदेशी साधकों दर्शनी चैतन्य आरती चैतन्य मैं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई।

वहीँ विदेशी साधकों ने भारतीय रीति रिवाज व विधि विधान के साथ भैया दूज मनाया।

इस अवसर पर महेंद्र रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई बहन के समय को सुदृढ़ करता है।

दीपावली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले भैया दूज में बहने भाई के दीर्घायु की मंगल कामना करते हैं उन्हें तिलक लगाती हैं उन्हें  वह बड़े ही प्रेम के साथ मिष्ठान खिलाती है ।

हिंदू धर्म में इस पर्व को शुभ माना जाता है वहीं बताया कि आश्रम में विभिन्न देशों के सड़कों भारतीय वेद की शिक्षा ग्रहण करते हैं और यही साधक विदेश में जाकर भारतीय रीति रिवाज का प्रचार प्रसार करते हैं।

इस मौके पर तुम राजा आरती चैतन्य उमाया चैतन्य दर्शनी चैतन्य पवित्रता चैतन्य महंत रवि प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित थे।

Related posts

विधायक प्रतापनगर की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बहुद्देशीय शिविर। सीवीओ, सीईओ, ईई पेयजल निगम टिहरी एवं मत्स्य अधिकारी का शिविर में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: रुद्रपुर पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, PM की रैली स्थल का किया निरीक्षण; कार्यकर्ताओं में उत्साह

cradmin

व्यथा:-मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत के बाद भी नहीं मिली रमेश पांडे को पेंशन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights