SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भारतीय गठबंधन में सीटों के बांटवारे के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने Jayant Chaudhary के साथ सात सीटों पर चर्चा की। जल्दी ही Congress के साथ बैठक करने के बाद फैसला करेंगे।
शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कहा कि गठबंधन में सीटों का बंटवारे का मूड जीतने की संभावना पर आधारित होगा।
RLD के साथ सीट साझा करने पर उन्होंने कहा कि हमने और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अच्छी बातचीत की है। हमने मिलकर सात सीटों पर चर्चा की है।
उन्होंने कहा कि Congress के साथ भी गठबंधन की चर्चा हो रही है। Delhi में कई बैठकें हो चुकी हैं। बहुत जल्दी और और मिलकर एक रास्ता निकाला जाएगा।
कितनी सीटें Congress को देगें? जब इस पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सीटों का सवाल नहीं था। हम जीत की संभावना के आधार पर फैसला करेंगे।