फायर टीम नें पुलिस जवानों को दिया अग्नि दुर्घटनाओं के रोकथाम व बचाव का प्रशिक्षण।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में पुलिस कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं के समय त्वरित रिस्पॉन्स एवं रेस्क्यू कार्य के सम्बन्ध में जानकारी के दृष्टिगत दिनांक 28.01.2024 को फायर सर्विस बड़कोट की टीम द्वारा थाना बड़कोट पर पुलिस कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं की जानकारी व बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों को शॉट सर्किट, घरेलू सिलेंडर से लगने वाली आग तथा अन्य अग्नि दुर्घटनाओं की जानकारी एवं बचाव के साथ अग्निश्मन यंत्रो के संचालन तथा अग्नि दुर्घटना के समय रेस्क्यू कार्य से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर, FSO सूरत सिंह चौहान, FM विनोद सैनी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।