khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहाँ शराब की तस्करी करते 02 गिरफ्तार , 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

डुण्डा मे शराब की तस्करी करते 02 गिरफ्तार 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी
आगामी लोक सभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्वाध तरीके से सम्पन्न करवाने की रणनीति व कार्ययोजना बनानी शुरु कर दी गयी है।

जनपद में पुलिस नाकों व संदिग्ध क्षेत्रों में गश्त व चैकिंग बढा दी गई है।

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा *एसएचओ कोतवाली* की देखरेख में देर सायं को *डुंडा पुलिस द्वारा डुण्डा बैरियर पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमशः अरुण कुमाई व रविन्द्र को स्कूटी से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *60/72 आबकारी अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया, स्कूटी को मौके पर सीज कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अरुण कुमाई पुत्र कीर्ति सिंह निवासी ग्राम गेवला कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष
2. रविंद्र कुमार पुत्र पुत्र भरोसे लाल निवासी गेवला कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।

*बरामदगी-* 3 पेटी अंग्रेजी शराब ( 12 बोतल व 96 पव्वे)

Advertisement

*पुलिस टीम-*
1- उ0 नि0 तस्लीम आरिफ – चौकी प्रभारी डुण्डा
2-मुख्य आरक्षी मोहन
3.मुख्य आरक्षी गजपाल
4.का0 अनिल नौटियाल।

Advertisement

Related posts

इस केन्द्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्यालय स्तरीय मोनिटरिंग समिति की बैठक की गई आहूत।

khabaruttrakhand

Roorkee Crime: साकिब हत्याकांड में Police ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, साथी की हत्या के पीछे डकैती और हत्या की साजिश का खुलासा

khabaruttrakhand

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने विकास खण्ड चम्बा में की क्रॉप कटिंग , विभिन्न विकासशील योजनाओं का किया निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights