UP: BJP से सांसद मेनका गांधी टिकट पाकर दोबारा प्रचार में जुट गई हैं। उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद भी अपनी जमीन पुख्ता करने में लगे हैं। चुनाव भले ही छठे चरण में हो, किंतु चुनावी रंगत चढ़ने लगी है।
इसी आधार पर अब हार जीत के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। लेकिन, यह सारी कयासबाजी तक तक विश्वसनीय नहीं हो सकती, जब तक BSP से प्रत्याशी का ऐलान न हो जाए। सुल्तानपुर संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने दो बार सांसद दिए हैं।
पहली बार 1999 के आम चुनाव में BSP से जय भद्र सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद अगले आम चुनाव में भी बसपा के मोहम्मद ताहिर ख़ान ने BSP का कब्जा इस सीट पर बरकरार रखा।
इसके बाद से हालांकि BSP यहां से जीत नहीं पाई है, किंतु 2019 के आम चुनाव में भी SP-BSP गठबंधन से बसपा के टिकट पर उतरे चंद्रभद्र सिंह सोनू ने BJP के पसीने छुड़ा दिए थे और उन्हें बेहद कम वोटों से हार मिली थी।