khabaruttrakhand
अपराधउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार, देर रात्रि को 03 तस्कर गिरफ्तार।

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार, देर रात्रि को 03 तस्कर गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय* देर रात्रि को *उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये जनपद के *कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला क्षेत्र से अवैध चरस व स्मैक के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें *कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 13.37 ग्राम अवैध स्मैक व थाना पुरोला मे एसओजी व पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है।*
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए *उत्तरकाशी पुलिस अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में लगातार सक्रिय है।

Advertisement

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रहते हुये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के सुपरविजन में *SOG, कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला* की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई की गयी है।

कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत *एसओजी प्रभारी, प्रकाश राणा एवं व0उ0नि0 अनुप नयाल* के नेतृत्व में टीम द्वारा गत रात्रि को बडेथी पोखू देवता मंदिर के पास से *संदीप पंवार व चन्द्रेश नामक 02 युवकों को 13.37 ग्राम अवैध स्मैक* के गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

यह दोनों युवक स्मैक को छोटे-छोटे बिट मे उत्तरकाशी में बेचने के लिये ला रहे थे, खुद भी वह स्मैक का सेवन करते हैं।

*वहीं पुरोला में थानाध्यक्ष पुरोला, मोहन कठैत* के नेतृत्व मे *पुलिस व एसओजी* की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि को ही अगोड़ा बैण्ड के पास से *अरविन्द नामक 01 युवक को स्कूटी संख्या UK07DF-0216 (DUET) से चरस की तस्करी* करते हुये गिरफ्तार किया गया है *जिसके कब्जे से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।

Advertisement

स्कूटी को मौके पर सीज कर दिया गया है।

युवक चरस को मोरी क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक में था।

Advertisement

*अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी व थाना पुरोला में NDPS Act में मुकदमें दर्ज किये गये हैं,* अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, नशा तस्करों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।

वहीं अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Advertisement

पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान *सी0ओ0 प्रशांत कुमार* द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस चुनाव के दौरान लगातार एक्टिव है।

चुनाव काल में अवैध गतिविधियों व नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, विगत रात्रि को कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र में हमारी पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा संदीप व चन्द्रेश नामक दो युवकों को अवैध स्मैक तथा पुरोला में अरविन्द नामक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

बताया गया है कि टीम द्वारा 13.37 ग्राम स्मैक व 800 ग्राम चरस की बरामदगी की गयी है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- संदीप पंवार पुत्र श्री बचन सिंह निवासी धराली हर्षिल उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष। (स्मैक)
2- चन्द्रेश सिंह पुत्र श्री विक्रम सिंह निवासी ग्राम भडगांव पो0ओ0 अटलगांव डीडीहाट पिथौरागढ उम्र- 24 वर्ष। (स्मैक)
3- अरविन्द सिंह पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी ग्राम नैग्याणा पो0 पन्तवाड़ी कैम्पटी टिहरी गढवाल उम्र- 31 वर्ष। (चरस)

Advertisement

*बरामद माल-* 13.37 ग्राम स्मैक व 800 ग्राम चरस (कीमत करीब 3,00000 रु0)
पुलिस टीम-
01- एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा
02- व0उ0नि0 अनुप नयाल-कोतवाली उत्तरकाशी।
03- उ0नि0 राजेश कुमार-चौकी प्रभारी नौगांव
04- उ0नि0 संगीता नौटियाल-कोतवाली उत्तरकाशी
05- हे0कानि0 चन्द्रमोहन सिंह नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
06- हे0कानि0 पंकज -कोतवाली उत्तरकाशी
07- हे0कानि0 शिवकुमार- कोतवाली उत्तरकाशी
08- हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह -थाना पुरोला
09- कानि0 मनोज सिंह- थाना पुरोला
10- SOG  प्रशांत कुमार सीओ उत्तरकाशी

Advertisement

Related posts

यहां एसी कम्प्रेशर से कॉपर की तार चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम। पुलिस ने किया ये काम।

khabaruttrakhand

यात्रा अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जनपद पुलिस हुई सख्त।

khabaruttrakhand

हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को ‘डराया’

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights